Search

जमशेदपुर: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मंगलम सिटी में पौधरोपण

Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मंगलम सिटी में रविवार को पौधरोपण किया गया. पौधरोपण भविष्य के होनहार राष्ट्रप्रेमी बच्चों ने किया. आजादी का अमृत महोत्सव प्रगतिशील भारत के 75 साल और इस दौरान भारतीय संस्कृति, परम्परा, उपलब्धियां और विकास की शानदार और गौरवमयी गाथा का सम्मान करते हुए, जश्न मनाते हुए नये जोश नये उत्साह के साथ बुलंदियों की तरफ अग्रसरित होने की भारत सरकार की एक पहल है. पौधरोपण को प्रतीक मानते हुए, पौधरोपण बच्चों से करवाई गई. बच्चों को उनकी परवरिश कर उनको विशालकाय बनाने की जिम्मेदारी दी गयी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-bhoomi-poojan-for-the-construction-of-durga-puja-pandal-in-bagbera-road-number-four/">जमशेदपुर

: बागबेड़ा रोड नंबर चार में दुर्गा पूजा पंडाल निर्माण के लिए हुआ भूमि पूजन
बढ़ते वृक्ष बच्चों को हमेशा राष्ट्र सुरक्षा, राष्ट्रहित में राष्ट्र की प्रगति के लिए निःस्वार्थ कार्य करने के लिए प्रेरित करेंगे. पौधरोपण कार्यक्रम में यशनिल, कनन, आयुष, रियू, अनन्या, आरभ, किशु,निशा, केशव,आरुष, श्रीयांश, शानभी, श्रेया, आराध्या, आशती, पार्थ, शशांक, सिधी, अनिष्का, शनया, कौशिक, युवन और आष्तिक पराशर बच्चों ने योगदान दिया. इस पौधरोपण कार्यक्रम के तहत 221 पौधरोपण किया गया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp