Search

जमशेदपुर : प्ले स्कूल की शिक्षिका पर लगा तीन साल के बच्चे की पिटाई का आरोप

Jamshedpur (Rohit Kumar) : जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत शास्त्री नगर स्थित टिनी टॉय प्ले स्कूल की शिक्षिका पर 3 वर्षीय बच्चे की पिटाई का आरोप लगाते हुए परिजनों ने कदमा थाना में शिकायत की है. इधर, पुलिस ने स्कूल प्रबंधन को भी थाना बुलाया और मामले की पूरी जानकारी ली. घटना की जानकारी मिलते ही अभिभावक संघ के अध्यक्ष डॉ उमेश कुमार थाना पहुंचे. बच्चे की मां पूजा शुक्ला ने बताया कि 3 वर्षीय अथर्व शुक्ला टिनी टॉय प्ले स्कूल में प्ले ग्रुप का छात्र है. किसी बात को लेकर मंगलवार को स्कूल में शिक्षिका ने 3 वर्षीय अथर्व की बेरहमी से पिटाई कर दी. इस संबंध में परिजनों द्वारा स्कूल प्रबंधन से पूछे जाने पर स्कूल प्रबंधन ने मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की. इतना ही नहीं स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में छेड़छाड़ कर घटना वाली वीडियो ही डिलीट कर दी गई है. थक हार कर उन्होंने कदमा थाना में शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है. इसे भी पढ़ें : मणिपुर">https://lagatar.in/opposition-members-walk-out-of-parliamentary-committee-meeting-over-refusal-to-discuss-manipurs-situation/">मणिपुर

की स्थिति पर चर्चा से मना करने पर विपक्षी सदस्यों का संसदीय समिति की बैठक से walk out

सभी आरोप गलत : प्रबंधन

इधर, मामले को लेकर स्कूल प्रबंधन का कहना है कि बच्चा कपड़े का धागा मुंह में ले रहा था. टीचर ने उसे ऐसा करने से मना किया. इसी को लेकर बच्चे ने अपने घर में जाकर यह कह दिया कि टीचर ने उसकी पिटाई की है. इसके अलावा बच्चे का अन्य छात्रों के साथ मारपीट हुई थी. प्रबंधन ने कहा कि बच्चे की मां ने पीठ में पंजे के छाप की शिकायत की थी, पर जब उनसे यह कहा गया कि पंजे का छाप किसी बड़े का है या बच्चे का तो उनकी मां ने ऐसा कुछ नहीं बताया. बच्चे की मां ने मीडिया और अपने पति के आर्मी में होने की धमकी दी. प्रबंधन ने कहा कि स्कूल के सीसीटीवी फुटेज में सब देखा जा सकता है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp