Search

जमशेदपुर : 19वें सब जूनियर बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का हुआ चयन

Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : 19वें झारखंड राज्य स्तर सब जूनियर बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के चयन हेतु एक शिविर का आयोजन गोविंद विद्यालय तमोलिया में किया गया. इसमें विभिन्न विद्यालयों के 60 खिलाड़ियों ने भाग लिया. शिविर में बाल्डबिन कदमा के आठ, गोविंद विद्यालय के छह, कॉन्वेंट विद्यालय के तीन, लोयोला स्कूल टेल्को के तीन, डीबीएमस कदमा के दो, लोयोला बिष्टुपुर के दो, केपीएस कदमा के दो, बेलडीह चर्च स्कूल के एक और सेंट्रल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी का चयन किया गया. इसे भी पढ़ें :  जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-second-place-in-east-singhbhum-state-in-savitribai-phule-kishori-samridhi-yojana/">जमशेदपुर

: सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना में पूर्वी सिंहभूम प्रदेश में दूसरे स्थान पर

चयनित खिलाड़ियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण 

चयनित खिलाड़ियों को झारखंड स्तरीय 19वें बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए गोविंद विद्यालय में 3 नवंबर तक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा. कार्यक्रम की मेजबानी गोविंद विद्यालय के ब्रह्मदत्त शर्मा, सचिव अभिषेक शर्मा, प्राचार्य ज्योति प्रकाश होता ने की. इस आयोजन को सफल बनाने में जेपी सिंह, आरिफ आफताब, सुप्रिया करण, अंजलि सौरभ, सुजीत कुमार पांडे, अजहर खान गोकुल आनंद मिश्रा का महत्वपूर्ण योगदान रहा. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-roti-bank-has-financial-support-provided-to-the-family-of-ritu-mukhi/">जमशेदपुर

: रोटी बैंक ने स्व. ऋतु मुखी के परिवार को प्रदान किया आर्थिक सहयोग
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp