Jamshedpur : जमशेदपुर में दो दिवसीय पीएमएफएमई महोत्सव रविवार को शुरू होगा. महोत्सव का आयोजन बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में किया गया है. महोत्सव का उद्घाटन झारखंड के उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव सुबह ग्यारह बजे करेंगे. आयोजन की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं. महोत्सव में पीएमएफएमई के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की वित्त पोषित इकाइयां अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाएंगी. पूर्वी सिंहभूम के डीसी अनन्य मित्तल व एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान ने गोपाल मैदान पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों को सभी तैयारी समय पर पूरा करने का निर्देश दिया.
इस दौरान डीसी व एडीएम ने मंच निर्माण, पंडाल, अतिथियों के बैठने की व्यवस्था, वाहनों की पार्किंग, यातायात व्यवस्था, स्टॉल निर्माण का जायजा लिया और आयोजन से जुड़े अधिकिरयों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा आयोजन का उद्देश्य खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में असंगठित रूप से कार्य कर रहे छोटे उद्यमियों को बढ़ावा देना है. पीएमएफएमई की मदद से सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों को वित्तीय, तकनीकी और व्यावसायिक सहायता दी जाती है. मौके पर जिला उद्योग केंद्र के जीएम रवि शंकर प्रसाद, डीटीओ धनंजय व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : बजट सत्र : उद्योग मंत्री ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा-न हाथी उड़ा, न ही उद्योगों का हुआ विस्तार