Search

जमशेदपुर : दिनकर जयंती पर विद्यापति नगर में कवि सम्मेलन आयोजित

Jamshedpur : दिनकर सेवा सदन की ओर से कवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती के उपलक्ष्य में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. विद्यापति नगर में आयोजित कवि सम्मेलन में साहित्यकारों ने दिनकर की कविताओं का पाठ किया. सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के कुलानुशासक सह हिंदी के प्राध्यापक डॉ. अविनाश कुमार सिंह मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरुआत रामधारी सिंह दिनकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर तथा दीप प्रज्ज्वलित कर हुआ. [caption id="attachment_428094" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/JSR-Kavi-Sammelan-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> कवि सम्मेलन में उपस्थित श्रोतागण.[/caption] इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-people-upset-due-to-non-creation-of-caste-certificate-of-muslim-community-submitted-memorandum-to-the-minister/">चांडिल

: मुस्लिम समुदाय का जाति प्रामाणपत्र नहीं बनने से लोग परेशान, मंत्री को सौपा ज्ञापन

मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित

मौके पर मौजूद अतिथियों का स्वागत दिनकर सेवा संस्था के महासचिव सुधीर कुमार सिंह के संबोधन से हुआ. इस दौरान मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे केयू के पूर्व हिंदी के विभागाध्यक्ष डॉ. बालमुकुंद पैनाली ने दिनकर की कई पंत्तिया सुनाई. वहीं राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित डॉ. अनीता शर्मा ने भी अपने छंद प्रस्तुत किये. संस्था के अध्यक्ष उमेश तिवारी ने भी संस्थान को दृढ़ और मजबूत बनाने के लिए योजना साझा किए. संयोजक सरोज कुमार सिंह मधुप ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-the-mahalaxmi-chariot-from-agrohadham-got-a-grand-welcome-on-reaching-the-city/">चांडिल

: अग्रोहाधाम से चले महालक्ष्मी रथ का नगर पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

कार्यक्रम में ये कवि थे मौजूद

सम्मेलन में कवि के तौर पर शैलेंद्र पांडे, अनिरुद्ध त्रिपाठी, डॉ. कल्याणी कबीर, अजय प्रजापति, सोनी, सुगंधा, दीपक वर्मा तथा अन्य मौजूद थे. वहीं मौके पर शक्ति पांडे, विजय नारायण, जम्मू वाले बाबा कामेश्वर तिवारी, संजय मिश्रा, महेश मिश्रा, योगेन्द्र मौवार, गोपाल सिंह, टुन्ना राम, उदय प्रसाद सिंह, सुरेश सिंह, रामाकांत शर्मा, उमाशंकर द्विवेदी, पतिराम सिंह, बसंत ठाकुर तथा श्रोतागण में मनमोहन चौधरी, अनिल सिंह, राजेश सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरजू राय भी मौजूद थे [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp