Search

जमशेदपुर: साइबर अपराध पर जागरूकता के लिये कविता पाठ प्रतियोगिता

Jamshedpur : शहर में साइबर अपराध पर लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से गुरुवार को शहर के कई स्कूलों के बच्चों के लिये कविता पाठक प्रतियोगिता और वाद-विवाद प्रतियागिता का आयोजन किया गया. बिष्टुपुर मल्टीपर्पस हॉल में आयोजित प्रतियोगिता में साइबर थाना प्रभारी के साथ-साथ सभी डीएसपी भी मौजूद थे.   [caption id="attachment_333724" align="aligncenter" width="428"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/SAI-2-300x200.jpeg"

alt="" width="428" height="285" /> प्रतियोगिता में शामिल स्कूली बच्चे व अन्य लोग.[/caption] इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-the-girl-had-gone-out-to-sell-brown-sugar-with-a-car-in-mango/">जमशेदपुर:

मानगो में कार लेकर ब्राउन शुगर बेचने निकली थी युवती, पकड़ी गयी

इन स्कूल के बच्चों ने लिया हिस्सा

प्रतियोगिता में डीबीएमएस कदमा, डीबीएमएस बीएच एरिया, राजेंद्र विद्यालय, डीएवी बिष्टुपुर, बीपीएम प्लस टू हाइ स्कूल, संत मेरी हिन्दी हाई स्कूल, चिन्मया विद्यालय टेल्को, मिथिला स्कूल सोनारी, पीपुल्स अकादमी बाराद्वारी, टाटा वर्कर्स स्कूल कदमा के स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया.

ये थे निर्णायक

निर्णायक की भूमिका मे केसीसी एसओडी डिपार्टमेंट के डॉ. एसएन योहिया इब्राहिम, एचओडी हिन्दी डिपार्टमेंट के डॉ. सैफुल्ला अंसारी, विवेकानंद इंटरनेश्नल स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. निधि श्रीवास्तव और पत्रकार गणेश मेहता मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-firing-in-burmines-no-casualties/">जमशेदपुर:

बर्मामाइंस में फायरिंग, दहशत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp