Jamshedpur (Sunil Pandey) : दुर्गा पूजा के अवसर पर विधि व्यवस्था के मद्देनजर शहर के प्रमुख चौक चौराहों, पूजा पंडाल के रास्तों में पुलिस द्वारा चौकसी बढ़ा दी गई है. इसके तहत सभी थाना क्षेत्रों में चौक-चौराहों पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा. यातायात नियमों का उल्लंघन व रैश ड्राइविंग करने वाले युवाओं के विरुद्ध पुलिस द्वारा विशेष सख्ती बरती जा रही है. जांच अभियान में वाहनों के कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस और वाहनों की डिक्की में रखे सामानों की तलाशी ली जा रही. इसी क्रम में साकची गोलचक्कर से 5 बाइक में सवार युवा रैश ड्राइविंग करते पकड़े गए. सभी को हिरासत में लेते हुए गाड़ियां जब्त कर ली गई हैं. साथ ही उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की तैयारी जा रही है.
इसे भी पढ़ें : Dumaria : विधायक संजीव ने पूजा पंडालों का किया दौरा, माथा टेका
दुर्गा पूजा के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिला प्रशासन सजग है. चौक-चौराहों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात हैं. साथ ही पंडाल की ओर आने एवं जाने वाले रास्ते में भारी संख्या में पुलिस के जवान तैनात किये गए हैं. साथ ही, पुलिस प्रशासन द्वारा क्षेत्र में उपद्रव मचाने वालों और यातायात नियमों को तोड़ने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है. दूसरी ओर पुलिस की ओर से रैश ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ सख्ती देखकर दूसरे लोगों में हड़कंप मच गया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बोड़ाम का डुल्दुडूंगरी पर्यटन स्थल के रुप में विकसित होगा
[wpse_comments_template]