Search

जमशेदपुर : पुलिस ने एमजीएम अस्पताल में विक्षिप्त युवती को भर्ती कराया, चेहरे व शरीर पर चोट के निशान

Jamshedpur : एमजीएम अस्पताल में रविवार  की सुबह पुलिस ने एक विक्षिप्त युवती को इलाज के लिए भर्ती कराया है. सिदगोड़ा पुलिस को सूचना मिली थी कि सरदार कॉलोनी के पास एक युवती अचेतावस्था में पड़ी हुई है. इसके बाद पुलिस पहुंची और उसे अस्पताल में भर्ती कराया. युवती के बारे में पुलिस का कहना है कि वह विक्षिप्त है और कुछ बता भी नहीं रही है. उसके शरीर और चेहरे पर चोट के निशान भी देखे गये हैं. इसे भी पढ़ें:जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-called-bagbeda-by-phone-robbed-camera-and-mobile/">जमशेदपुर

: फोन कर बागबेड़ा बुलाया, लूट लिया कैमरा और मोबाइल
अस्पताल के डॉक्टरों से संपर्क करने पर उनका कहना था कि युवती किसी भी डॉक्टर को जांच करने नहीं दे रही है. डॉक्टर भी यह सोचकर परेशान हैं कि आखिर युवती का इलाज कैसे होगा. सिदगोड़ा से बरामद युवती को लेकर पूरे इलाके में तरह-तरह की चर्चा भी हो रही है. इसे भी पढ़ें:फुरकान">https://lagatar.in/furkan-said-rpn-cut-my-ticket-for-lok-sabha-how-will-i-leave-them-irfan-said-minister-should-be-changed-in-two-and-a-half-years-watch-video/">फुरकान

बोले- RPN ने मेरा लोकसभा का काटा टिकट, उन्हें कैसे छोड़ूंगा, इरफान ने कहा, ढाई-ढाई साल में बदलना चाहिए मंत्री, देखें वीडियो
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp