: गुड़ाबंधा पुलिस ने पशु तस्कर को धालभूमगढ़ दुलकी से दबोचा, 8 माह से था फरार
बिना काम घुमने वाले भी पकड़ाये
सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने कहा कि बिना काम से बाइक से बाहर निकलने वाले युवकों को भी एंटी क्राइम चेकिंग अभियान में शनिवार को पकड़ा गया. उनकी बाइक जब्त कर थाना में लाया गया. बिना हेलमेट के बाइक चलाने वालों को भी पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा. कई बाइक चालक पुलिस को देखकर बाइक घुमाकर भागने में भी सफल रहे, जबकि कईयों को पुलिस ने पकड़ भी लिया और उन्हें फटकार भी लगायी. यह अभियान अभी आगे भी जारी रहेगा. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-there-are-still-many-flaws-in-the-foot-overbridge-of-tatanagar-station-even-parking-facilities-have-not-been-provided/">जमशेदपुर: दो मार्च को टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन करेंगे जुबली पार्क में विद्युत सज्जा का उद्घाटन [wpse_comments_template]

Leave a Comment