Search

जमशेदपुर : नशा कर बाइक चलाने वालों पर है पुलिस की नजर, एंटी क्राइम चेकिंग अभियान के दौरान कई बाइक जब्त

Jamshedpur : शहर में नशा करके बाइक चलाने वालों पर पुलिस कड़ी नजर रख रही है. इसी को ध्यान में रखते हुये शनिवार को भी एंटी क्राइम चेकिंग अभियान शहर में चलाया गया. इस दौरान खुद सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट सड़क पर उतरे थे. चेकिंग अभियान के दौरान बिन हेलमेट और मोटर व्हीकल एक्ट का उलंघन करने पर कार्रवाई की गयी. साथ में कई बाइक को भी जब्त कर लिया गया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/hfhf-hfhf-jamshedpur-gudabandha-police-caught-cattle-smuggler-from-dhalbhumgarh-dulki-was-absconding-for-8-months/">जमशेदपुर

: गुड़ाबंधा पुलिस ने पशु तस्कर को धालभूमगढ़ दुलकी से दबोचा, 8 माह से था फरार

बिना काम घुमने वाले भी पकड़ाये

सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने कहा कि बिना काम से बाइक से बाहर निकलने वाले युवकों को भी एंटी क्राइम चेकिंग अभियान में शनिवार को पकड़ा गया. उनकी बाइक जब्त कर थाना में लाया गया. बिना हेलमेट के बाइक चलाने वालों को भी पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा. कई बाइक चालक पुलिस को देखकर बाइक घुमाकर भागने में भी सफल रहे, जबकि कईयों को पुलिस ने पकड़ भी लिया और उन्हें फटकार भी लगायी. यह अभियान अभी आगे भी जारी रहेगा. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-there-are-still-many-flaws-in-the-foot-overbridge-of-tatanagar-station-even-parking-facilities-have-not-been-provided/">जमशेदपुर

: दो मार्च को टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन करेंगे जुबली पार्क में विद्युत सज्जा का उद्घाटन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp