Search

जमशेदपुर: टिंकू हत्याकांड में पुलिस ने 5 को दबोचा

Jamshedpur (Ashok kumar) : सोनारी थाना क्षेत्र में अजय साव उर्फ टिंकू की 29 जुलाई को हुई गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने शनिवार को और पांच आरोपियों को हथियार के साथ गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेजा है. इसका खुलासा एसएसपी प्रभात कुमार ने प्रेसवार्ता कर पत्रकारों से किया. इसके पहले पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने हथियार व अन्य सामान भी बरामद किये हैं. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-addict-gang-leader-salman-sent-to-jail-by-police/">जमशेदपुर:

नशेड़ी गैंग का सरगना सलमान को पुलिस ने भेजा जेल

ये हुये गिरफ्तार

गिरफ्तार लोगों में जुगसलाई गौशाला नाला रोड सफीगंज मुहल्ला पांडेय कॉलोनी का रहने वाला सन्नी सिंह, आदित्यपुर  माझी टोला का रोहित मिश्रा, जुगसलाई छपरहिया मुहल्ला का संजीव मिश्रा उर्फ भोलु, सीतारामडेरा बस स्टैंड के पास रहने वाला टकलु लोहार और मानगो गौड़ बस्ती के टुनटुन यादव को गिरफ्तार किया है.

ये हुआ बरामद

गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 7.65 एमएम का एक पिस्टल, मैंगजीन में दो गोली लोडेड, .315 बोर का दो देशी कट्टा जिसमें एक .315 बोर का गोली लोडेड,7.65 एमएम का एक पिस्टल जिसमें गो गोली लोडेड, ,315 बोर का दो गोली और दो बाइक बरामद किया गया है. मामले में पुलिस ने अबतक 6 हथियार भी बरामद किया है. मामले में मनीष समेत अन्य चार नामजद आरोपी अभी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस छापेमारी कर रही है. इसे भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/adityapur-give-a-list-of-dangerous-criminals-in-charge-of-the-station-i-will-take-action-dc/">गिरिडीह

: होकर बहुत लाचार, लोग छोड़ रहे घरबार, पलायन कैसे रूकेगी सरकार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp