- मानगो के विकास सिंह ने कदमा थाना की पुलिस पर लगाया था झूठे मामले में फंसाने का आरोप
Jamshedpur (Viswajeet Bhatt) : भाजपा नेता विकास सिंह को मानगो की पुलिस ने उनके आवास आशियाना अन्नतारा से गिरफ्तार कर लिया. पूरे दल बल के साथ पुलिस पहले विकास सिंह घर घेर लिया, इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया. विकास सिंह का कहना है कि मंगलवार के दिन बजरंगबली की पूजा करने मंदिर जाते हैं. मंदिर जाने की तैयारी कर ही रहे थे, जैसे ही मंदिर जाने के लिए दरवाजा खोला, दरवाजे के बाहर पहले से पुलिस घात लगा कर बैठी हुई थी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. विकास सिंह के पास से केरोसीन और माचिस भी पुलिस ने बरामद किया. बताते चलें कि विकास सिंह ने झूठे मामले में फंसाने का आरोप कदमा थाने की पुलिस पर लगाया था और कदमा थाना प्रभारी के चैंबर में आत्मदाह करने की चेतावनी दी थी. इसी को देखते हुए मानगो थाने की पुलिस ने मंगलवार को विकास सिंह को गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बन्ना ने किया विधायक निधि की कुल 65 योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन व शिलान्यास
जिला प्रशासन बन्ना गुप्ता के सामने नतमस्तक – विकास सिंह
विकास सिंह ने मौजूद अफसर से गिरफ्तारी का कारण पूछा तो गिरफ्तारी करने पहुंचे पुलिस के अधिकारी ने कहा साहब से बात कर लीजिए. विकास सिंह ने कहा मंत्री के दबाव में उनके आंदोलन को दबाने के साथ-साथ उन्हें और उनके परिवार को मानसिक रूप से प्रताड़ना विगत पांच वर्षों से दी जा रही है. जिला प्रशासन बन्ना गुप्ता के सामने नतमस्तक हो गया. विकास सिंह ने कहा अगर जमानत नहीं मिली तो जेल में रहते हुए भी स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से हर तरह की लड़ाई लडूंगा.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : सरकारी जमीन पर कब्जा कर बना दिया टीन का शेड, बिजली की भी चोरी
Leave a Reply