Search

जमशेदपुर : गांजा बरामदगी में फरार आरोपी को कदमा पुलिस ने धर-दबोचा

Jamshedpur : कदमा थाना क्षेत्र से 50 पुड़िया गांजा के साथ पुलिस ने 18 जनवरी को दो आरोपियों को तो गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था, लेकिन इसमें से एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल हो गया था. गुप्त सूचना के आधार पर कदमा पुलिस ने अप्राथमिक अभियुक्त आरजू के घर शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 2 में छापेमारी करके बुधवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/sjdfj-jamshedpur-woman-molested-by-entering-house-in-golmuri-fir-named-on-two/">जमशेदपुर

: गोलमुरी में घर में घुसकर महिला से छेड़खानी, दो पर नामजद प्राथमिकी

पुराना इतिहास खंगाल रही है पुलिस

घटना के बाद पुलिस ने उससे पूछताछ की और यह भी जानने का प्रयास किया कि इसके पहले वह जेल गया है या नहीं. इसके बाद पुलिस अपने मुखबिरों के माध्यम से भी उसका पुराना इतिहास खंगालने का काम कर रही है. पुलिस ने आरजू का मेडिकल कराने के बाद गुरुवार की शाम न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-death-of-a-woman-injured-by-a-rod-attack-in-govindpur-in-the-course-of-treatment-police-will-register-a-case-of-murder/">जमशेदपुर

: गोविंदपुर में रॉड के हमले से घायल महिला की इलाज के क्रम में मौत, हत्या का मामला दर्ज करेगी पुलिस
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp