Search

जमशेदपुर : एएसआई पर कट्टा तानने में फरार तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

Jamshedpur : कदमा थाना क्षेत्र के उलियान में फायरिंग की सूचना पर जांच करने पहुंची पुलिस पर कट्टा तानने के मामले में फरार तीनों आरोपियों को पुलिस ने 36 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया है. इसमें बंधु पथ टैंक रोड का गोपीनाथ पात्रों उर्फ गोपी उलियान मधुसूदन पथ का रमेश प्रमाणिक और कदमा रामजनमनगर का सूरज प्रमाणिक शामिल है. तीनों का मेडिकल कराने के बाद कदमा पुलिस ने शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इसे भी पढ़ें:जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-new-gangs-are-giving-results-of-firing-incidents-in-the-city-competition-to-establish-supremacy/">जमशेदपुर

: शहर में नये गिरोह दे रहे फायरिंग की घटनाओं को अंजाम, वर्चस्व कायम करने की होड़

भानू माझी गिरोह का है तीनों आरोपी

तीनों आरोपियों के बारे में कदमा थाना प्रभारी मनोज ठाकुर का कहना है कि इनका पहले का कोई आपराधिक इतिहास नहीं रहा है. वे अभी इस दुनिया में कदम ही रख रहे थे कि पुलिस के हत्थे चढ़ गये हैं. तीनों आरोपी 2 फरवरी की शाम उलियान में रघुनाथ मन्ना के साथ बैठकर पीना-खाना कर रहे थे. इस बीच ही फायरिंग की सूचना वहां के लोगों ने कदमा पुलिस को दी थी.

एएसआई पर तान दिया था कट्टा

जांच में एएसआई किस्टो माझी पहुंचे हुए थे. पुलिस को देख तीनों फरार हो गये थे, लेकिन मन्ना ने किस्टो माझी पर ही कट्टा तान दिया था. मिस फायर होने के कारण एएसआई बच गये थे. बाद में पुलिस टीम ने मन्ना को धर-दबोचा था. उसके पास से पुलिस ने एक कट्टा और तीन जिंदा गोली भी बरामद किया था. गुरुवार की देर रात फरार तीनों को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कदमा इलाके से ही गिरफ्तार किया. इसे भी पढ़ें:जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-cyber-%e2%80%8b%e2%80%8bmiscreants-blew-1-48-lakhs-by-pretending-to-be-a-man-of-credit-card-department/">जमशेदपुर

: साइबर बदमाशों ने क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट का आदमी बताकर उड़ाये 1.48 लाख
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp