Search

जमशेदपुर : मोदी के घर से 2.10 करोड़ की चोरी का खुलासा कर सकती है पुलिस

Jamshedpur (Ashok Kumar) : साकची थाना क्षेत्र के राजेंद्रनगर निवासी अजय मोदी के घर से 9 अक्टूबर 2022 को 2.10 करोड़ रुपये की हुई चोरी के मामले में साकची पुलिस दर्जन भर लोगों को उठाकर पूछताछ कर रही है. पुलिस के लिये परेशानी यह है कि जिस किसी को भी पुलिस उठाती है तब मकान मालिक अजय मोदी पहुंच जाते हैं और उसकी पैरवी करते हुये उसे छोड़ देने का अनुरोध करने लगते हैं. इस बार पुलिस शहर के अलग-अलग जगहों से दर्जन भर से ज्यादा लोगों को पकड़कर पूछताछ कर रही है. पुलिस सिर्फ नकदी बरामदगी करने का प्रयास कर रही है. इसका बाद पुलिस कभी भी मामले का उद्भेदन कर सकती है. इसे भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-thief-who-entered-house-steal-was-beaten-death-investigation-continues/">गिरिडीह

: घर में चोरी करने घुसे चोर की पीटकर हत्या, जांच जारी

सिंगापुर गये थे परिवार के लोग छुट्टियां मनाने

29 सितंबर से 9 अक्टूबर के बीच परिवार के लोग छुट्टियां मनाने के लिये सिंगापुर गये हुये थे. जब वे 9 अक्टूबर को घर वापस लौटे तब देखा कि बाथरूम का वेंटिलेटर टूटा हुआ है और घर के भीतर की सभी अलमारी खुली है. जांच में पाया गया कि नकद 60 लाख रुपये और डेढ़ करोड़ रुपये की जेवर गायब है.

नौकर कृष्णा कुमार से मिल रहा है सुराग

पूरे मामले में नौकर कृष्णा कुमार से ही पुलिस को सुराग मिल रहा है. उसके बाद पुलिस मामले में आगे की तरफ बढ़ रही है. कृष्ण से पुलिस घटना के बाद से ही बीच-बीच में पूछताछ कर रही है. इस मामले में पुलिस अजय मोदी के परिवार के कुछ सदस्यों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, लेकिन अजय मोदी उनकी पैरवी कर थाने से बार-बार छुड़ाकर ले आते हैं.

परिवार के लोग ही तो घटना में शामिल नहीं

2.10 करोड़ रुपये की चोरी की घटना में परिवार के लोगों पर ही पुलिस को शक है. बिल्डिंग में परिवार के अन्य सदस्य भी रहते हैं. नौकर अपने घर बहरागोड़ा जा चुका था. चोरी की घटना को अंजाम देने के लिये घर की चाबी का ही इस्तेमाल किया गया है. आखिर चाबी बनवायी गई थी या उसी चाबी का उपयोग किया गया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसे भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-stabbing-in-litti-chokha-party-murder-of-youth/">बोकारो

: लिट्टी-चोखा पार्टी में चाकूबाजी, युवक की हत्या
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp