Jamshedpur : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के डिंगडांग होटल के पास हुई डेढ़ लाख की लूट मामले में पुलिस उलझकर रह गयी है. पुलिस मामले में यह भी साफ नहीं कर पा रही है कि लूट कितने की हुई थी. लूट की घटना मानगो दाइगुट्टू के रहने वाले अनिल प्रसाद के साथ गुरुवार की आधी रात को घटी थी. घटना के समय अनिल ने आवेदन दिया था जिसमें कहा था कि डेढ़ लाख रुपये की लूट हुई है. इसके बाद दूसरे दिन शुक्रवार को उसने कहा कि ढाई लाख रुपये की लूट हुई है. इसके बारे में सिटी एसपी के विजय शंकर भी कुछ बता नहीं पा रहे हैं. उनका कहना है कि अभी तक यह साफ नहीं है कि कितने की लूट हुई है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर: गोविंदपुर से अपह्त नाबालिग लड़की परसुडीह से बरामद
चार को बनाया गया है आरोपी
मामले में सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के रहने वाले भोलु भुइयां और अज्ञात तीन को आरोपी बनाया गया है. अब मामला यहां पर पेचिदा हो गया है कि आखिर जब लुटेरा पकड़ा ही नहीं गया तब वादी ने भोलु की पहचान कैसे की. कहीं कोई और मामला तो नहीं है. इस मामले में सीतारामडेरा पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर: टाटा स्टील के कर्मचारी ने धमकाकर महिला से किया दुष्कर्म