Search

जमशेदपुर:  पति-पत्नी की हत्या में पुलिस की जांच लापता बेटी खुशबू पर केंद्रित

Jamshedpur (Ashok kumar) : टेल्को थाना क्षेत्र के मनीफीट मंडल बस्ती में हुई भूपेंद्र मंडल और सविता की हत्या के मामले में टेल्को पुलिस की जांच अब पूरी तरह से लापता 15 साल की बेटी खुशबू पर ही टिकी हुई है. खुशबू की बरामदगी के बाद ही पुलिस मामले का उद्भेदन कर सकती है. घटना के बाद से ही पुलिस ने भूपेंद्र का मोबाइल को जब्त कर लिया है और फोन कॉल की टोह ले रही है. पुलिस यह पता करने में जुटी हुई है कि आखिर कौन हो सकता है हत्यारा? इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-husband-and-wife-brutally-murdered-in-telco-moneyfit/">जमशेदपुर

: टेल्को मनीफिट में पति-पत्नी की बेरहमी से हत्या

खुशबू के लापता होने का क्या हो सकता है कारण

15 वर्षीय खुशबू के लापता होने का कारण क्या हो सकता है. यह परिवार के अन्य सदस्यों को भी समझ में नहीं आ रहा है. परिवार के लोग तो साफ कह रहे हैं भूपेंद्र की प्लान बनाकर हत्या की गयी है. पति-पत्नी की हत्या करने के बाद हो सकता है खुशबू को वे साथ लेकर चले गये होंगे. ऐसी सिर्फ आशंका व्यक्त की जा रही है. वहीं परिवार के लोगों ने कहा कि भूपेंद्र पर 20 दिनों पूर्व जानलेवा हमला कर 10 हजार रुपये बदमाशों ने लूट ली थी. [caption id="attachment_383071" align="alignnone" width="601"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/khusbu-mother-father.jpeg"

alt="" width="601" height="400" /> भूपेंद्र और सविता की फाइल फोटो.[/caption]

बरामद सुसाइडल नोट किसकी लिखी है?

घटना के बाद मौके पर जांच में पहुंची टेल्को पुलिस को सुसाइडल नोट भी हाथ लगा है. सुसाइडल नोट में यह लिखा हुआ है कि पापा ने मम्मी को मार दिया है. इस कारण से मैंने पापा को मार दिया है और अब सुसाइड करने जा रही हूं. सुसाइडल नोट देखने वाले परिवार के सदस्यों का कहना है कि वह लिखावट खुशबू की नहीं है और न ही उसमें खुशबू ने हस्ताक्षर ही किया है.

9वीं कक्षा की छात्रा है खुशबू

खुशबू 9वीं कक्षा की छात्रा है और बर्मामाइंस के बीपीएम हाई स्कूल में पढ़ाई करती है. खुशबू का दो भाई भी है जो अपने नानी घर पटना के फुलवारी शरीफ में ही रहकर पढ़ाई करता है. इसमें अजय मंडल 12 साल का है और मंटू मंडल 9 साल का. अजय की बात करें तो हाल ही में वह मंडल बस्ती में आया हुआ था. 20 दिनों पूर्व ही वह नानी घर गया है.

लोडिंग-अनलोडिंग का काम करता था भूपेंद्र

भूपेंद्र के परिवार के लोगों ने बताया कि वह ट्रक पर लोडिंग और अनलोडिंग का काम किया करता था. उसका काम लाल बाबा गोदाम में चलता था. भूपेंद्र का एक भाई है जिसका नाम जितेंद्र है. उसकी बहन अनिता मुखी का कहना है कि घटना को प्लान बनाकर अंजाम दिया गया है. पुलिस खुशबू का पता करे और मामले का खुलासा करे. तब ही परिवार के लोगों को शांति मिलेगी. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-a-coal-laden-truck-parked-on-the-road-collided-with-the-rear-the-driver-died/">धनबाद

: सड़क पर खड़े कोयला लदे ट्रक को पीछे से मारी टक्‍कर, चालक की हो गई मौत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp