: परसुडीह के गदड़ा में पुराने विवाद में मारपीट, मोबाइल छीनी
युवक का पता लगाने के लिए पुलिस ने मुखबिरों को लगाया
सोनारी के सात दुकानों में शनिवार की देर रात आग लगाने के मामले में सोनारी पुलिस सीसीटीवी से पूरे मामले की जांच कर रही है. इस मामले में पुलिस को कई सीसीटीवी फुटेज भी हाथ लगे हैं. फुटेज में एक युवक को दुकान में आग लगाते हुए देखा जा रहा है. वह युवक कौन है इसका पता लगाने का काम पुलिस कर रही है. इसके लिए पुलिस ने अपने मुखबिरों को भी लगाया है.आगजनी के बाद दुकानदारों की कमर टूटी, कोई मदद को आगे नहीं आया
सोनारी में सात दुकानों को देर रात जला दिये जाने के बाद दुकानदारों की कमर ही टूट गयी है. उनकी जमा पूंजी सिर्फ दुकान ही थी, लेकिन अब उनके पास वह भी नहीं रहा. उनके लिए अब परिवार के पेट चला पाना भी कठिन हो गया है. सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि तीन दिनों के बाद भी कोई नेता उनकी सुधि लेने या उनकी मदद करने के लिए आगे नहीं आया है. इसे भी पढ़ें:संसद">https://lagatar.in/presidents-address-in-parliament-corona-increased-difficulties-india-is-the-country-with-the-highest-vaccination/">संसदमें राष्ट्रपति का अभिभाषण, कोरोना ने बढ़ायी मुश्किलें, भारत सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन वाला देश

Leave a Comment