Jamshedpur (Rohit Kumar) : जमशेदपुर के एमजीएम थाना अंतर्गत भिलाईपहाड़ी में जमीन कब्जा करने गए आदि मिश्रा को एमजीएम पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया. बुधवार को स्थानीय लोगों ने आदि को हथियार के साथ पकड़कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया था. पुलिस ने उसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया. बता दें कि भिलाईपहाड़ी में अवैध रूप से जमीन की घेराबंदी की जा रही है. कुछ असामाजिक तत्व के लोग जमीन की घेराबंदी कर रहे हैं. बुधवार को आदि अपने कुछ साथियों के साथ भिलाईपहाड़ी गया था जहां स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया. तलाशी के दौरान उसके कमर से एक हथियार बरामद किया गया था. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-large-scale-bribery-business-going-on-in-district-education-department-pritam-bankira/">चाईबासा
: जिला शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर चल रहा घूसखोरी का धंधा : प्रीतम बांकिरा [wpse_comments_template]
जमशेदपुर : हथियार के साथ पकड़ाए आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल

Leave a Comment