Jamshedpur : उलीडीह पुलिस ने युवराज इनक्लेव निवासी तापस भट्टाचार्य के घर में हुई लूट के मामले में आरोपी अजहर इमाम को गिरफ्तार करके सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आरोपी जुगसलाई शमीम फ्लैट के पास का रहने वाला है. पुलिस ने उसके पास से सोने का लॉकेट, ब्रांच की चुड़ी चार पीस, पल्सर बाइक, लोहे का छेमी, हेक्सा ब्लेड आदि बरामद किया है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर: ईद पर प्रशासन विधि-व्यवस्था के लिये तैयार, सोमवार से रैफ को उतारा
घर के सामने से हुई थी लूट
लूट की घटना तापस भट्टाचार्य के घर के ठीक सामने दिन के 12 बजे घटी थी. घटना के दिन परिवारक के लोग घर से बाहर निकले हुये थे. वे दिन के 12 बजे जैसे ही घर पर पहुंचे थे कि देखा कि दरवाजा खुला हुआ है और भीतर एक लूटेरा घुसा हुआ है. इसके बाद परिवार के लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया था और उसकी पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया था. आरोपी के खिलाफ लूट का एक मामला दर्ज करके पुलिस ने सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : छात्र से अप्राकृतिक यौनाचार करने वाले टीचर को विहिप ने स्कूल में घुसकर पीटा, थाना को सौंपा
[wpse_comments_template]