Search

जमशेदपुर : मानगो में पर्स चोरी करने वाले को पुलिस ने भेजा जेल

Jamshedpur (Rohit kumar) : मानगो थाना अंतर्गत मानगो चौक स्थित एक मेडिकल स्टोर से जाकिरनगर कपाली रोड निवासी मोजीबुज्जमा खां का पर्स चोरी करने के मामले में पुलिस ने कपाली निवासी मो आफताब हुसैन उर्फ मोनू को गिरफ्तार किया है. आफताब के पास से पुलिस ने चोरी किया हुआ पर्स भी बरामद किया है. पर्स में नकद समेत अन्य सामान भी बरामद कर लिया गए है. मानगो थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि शुक्रवार शाम मोजीबुज्जमा दवा खरीदने मानगो चौक स्थित मेडिकल स्टोर गए थे. स्टोर में दवा खरीदने के बाद उन्होंने पैसे देने के लिए जैसे ही पर्स निकाला तो पाया कि पर्स की चोरी हो गई है. उन्होंने थाने में मामला दर्ज कराया जिसके बाद सीसीटीवी की जांच कर आफताब को गिरफ्तार कर लिया गया. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-inder-got-asias-crown-duly-announced-by-election-supervisor/">आदित्यपुर

: इंदर को मिला एसिया का ताज, चुनाव पर्यवेक्षक ने की विधिवत घोषणा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp