- धरना पर बैठे भाजपाई, हेमंत व पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी
Jamshedpur (Sunil Pandey) : भाजयुमो झारखंड प्रदेश की ओर से शुक्रवार को रांची के मोरहाबादी मैदान में प्रस्तावित युवा आक्रोश रैली में भाग लेने जमशेदपुर से जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस-प्रशासन ने मरीन ड्राइव पुल के समीप रोका. इससे भाजपा कार्यकर्ता उत्तेजित हो गए. भाजपा कार्यकर्ताओं की गाड़ियों को रोके जाने से कार्यकर्ता वाहनों से उतरकर सड़क पर प्रदर्शन करने लगे. पूछे जाने पर जिला परिवहन पदाधिकारी व ट्रैफिक डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि वाहनों के कागजातों की जांच की जा रही है, इसलिए गाड़ियों को रोका गया है. मौके पर मौजूद भाजपा महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने इसका विरोध किया. उन्होंने कहा कि पूर्व से रैली प्रस्तावित है. प्रशासन को इसकी जानकारी है.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : रांची जा रहे भाजपाइयों को सरकार के इशारे पर रोक रही पुलिस – मधुसुदन तुबिद
ऐसे में जान बूझकर कार्यकर्ताओं के वाहनों को टारगेट करके रोका जा रहा है. गाड़ियां रोके जाने से सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है. भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा के नेतृत्व में पूर्व जिलाध्यक्ष, सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने इसका जोरदार विरोध किया है. जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा समेत तमाम नेताओं द्वारा इसपर सवाल करने पर प्रशासन कुछ भी बताने में असमर्थ दिखाई दिया. रांची जाने से रोके जाने से नाराज सभी कार्यकर्ता पुल के समीप धरना पर बैठ गए. इस दौरान हेमंत सरकार व पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके बाद कुछ गाड़ियों को जाने दिया गया.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : आदित्यपुर से भाजपाई आक्रोश रैली में शामिल होने रांची रवाना
वहीं, डोबो पुल के रास्ते शहर से बाहर जाने के बाद से चौका थाना, तमाड़ थाना एवं विभिन्न स्थानों पर लगातार प्रशासन द्वारा भारी वाहनों को रोककर कार्यकर्ताओं के बसों के रास्ते में अवरोध उत्पन्न किया जा रहा है. जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने कहा है कि हेमंत सरकार पूरी तरह से डर गई है और युवाओं के हुंकार से सरकार का सिंहासन हिल गया है. उन्होंने कहा कि प्रशासन वाहन चेकिंग के नाम पर कई घंटे परेशान कर रही है. सुधांशु ओझा ने कहा कि हेमंत सरकार को जितना ताकत लगाना है, लगा लें. लेकिन इतना जरूर याद रखें कि बड़ी से बड़ी तानाशाही ताकतें भी युवाओं की क्रांति को नहीं रोक पाई है. हेमंत सरकार जब-जब डरती है, पुलिस को आगे करती है. उन्होंने कहा कि अब यह उद्घोष हेमंत सरकार की विदाई तक शांत नहीं होगी.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : सर्पदंश से 11 वर्षीय किशोर चंदन महतो की मौत
सीएम के कार्यक्रम में विघ्न डालने की दी चेतावनी
जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने प्रशासन को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर प्रशासन सभी बसों को जमशेदपुर से जाने नहीं देगी तो जमशेदपुर के सभी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जमशेदपुर दौरे के दौरान सोनारी एयरपोर्ट के रास्ते में जाकर धरना प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं ने हेमंत सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
इसे भी पढ़ें : Chandil : डैम का जलस्तर लगातार बढ़ने पर खोले गए सात रेडियल गेट
[wpse_comments_template]