Search

विदेश मंत्रालय की रिपोर्ट: जमशेदपुर पुलिस ने 12 दिनों के भीतर सौंपी पासपोर्ट संबंधी सत्यापन रिपोर्ट

Ranchi: पासपोर्ट संबंधी पुलिस सत्यापन` पर झारखंड पुलिस द्वारा की गई प्रगति के बारे विदेश मंत्रालय ने रिपोर्ट जारी किया है. इस रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड जमशेदपुर, लातेहार सिमडेगा और गोड्डा जिला पुलिस ने साल 2024 में निर्धारित 15 दिनों के भीतर पासपोर्ट संबंधी पुलिस सत्यापन रिपोर्ट प्रदान करके नागरिक केंद्रित पासपोर्ट संबंधी पुलिस सत्यापन में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. उल्लेखनीय है,कि जमशेदपुर जिले में सबसे अधिक 23463 पासपोर्ट सत्यापन के लिए आए. जिनके मुकाबले जमशेदपुर पुलिस ने 12 दिनों के भीतर 23320 पासपोर्ट का सत्यापन कर रिपोर्ट सौंपी. इसके अलावा सिमडेगा पुलिस ने 13 दिन, गोड्डा पुलिस ने 14 और लातेहार पुलिस ने 15 दिनों में सत्यापन रिपोर्ट सौंपी है. सबसे ज्यादा दिनों में पाकुड जिले की पुलिस ने 73 दिन, हजारीबाग जिले की पुलिस ने 47 दिन और दुमका जिले की पुलिस ने 42 दिनों में यह रिपोर्ट सौंपी है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/3-11.jpg"

alt="" width="896" height="1256" />रांची समेत पांच जिलों की पुलिस ने भी किया बेहतर प्रदर्शन रिपोर्ट के मुताबिक रांची, गोड्डा, पलामू, साहिबगंज और जमशेदपुर जिला पुलिस ने साल 2024 में 99% से अधिक पुलिस सत्यापन रिपोर्ट एम पासपोर्ट पुलिस ऐप के माध्यम से प्रस्तुत करके एम पासपोर्ट पुलिस एप्लिकेशन के कार्यान्वयन और उपयोग में उत्कृष्टता हासिल की है. इसके अलावा जमशेदपुर देवघर, सिमडेगा, गोड्डा, सरायकेला, साहिबगंज और कोडरमा जिला पुलिस ने जिले के सभी पुलिस स्टेशनों को विदेश मंत्रालय की पासपोर्ट सेवा परियोजना से जोड़कर पासपोर्ट संबंधी पुलिस सत्यापन के लिए पुलिस स्टेशनों के डिजिटलीकरण` में उत्कृष्टता हासिल की है. इसे भी पढ़ें – वीडियो">https://lagatar.in/training-on-video-call-this-is-how-the-conspiracy-to-blow-up-the-ram-temple-was-hatched-abdul-made-many-revelations/">वीडियो

कॉल पर राम मंदिर को उड़ाने की मिली ट्रेनिंग, अब्दुल ने किये कई अहम खुलासे, ATS ने बलिया से तीन संदिग्ध को दबोचा
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp