आदित्यपुर के बाद जमशेदपुर बन रहा है ब्राउन शुगर का हब
कार छोड़ भाग रहे थे लूटेरे
अभियान के दौरान पुलिस ने देखा कि कार को छोड़कर तीन लूटेरे भाग रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने घेरकर सभी को खदेड़कर धर-दबोचा. साथ ही कार को भी बरामद कर लिया. कार की तलाशी के क्रम में पुलिस ने दो देशी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, एक पेटी रॉयल ग्रीन व्हीस्की और नकद 11705 रुपये भी बरामद कर लिया.इन लूटेरों को किया गया गिरफ्तार
घटना में पुलिस ने बागबेड़ा नया बस्ती का जितेंद्र कुमार साव, परसुडीह के कीताडीह मनसा मंदिर का अनवर खान उर्फ रिंकू, परसुडीह के गदड़ा पंचायत भवन का रौशन सिंह उर्फ पाका, पोटका खड़ियासाई का श्यामल मुंडा, टेल्को प्लाजा मोड़ का लोकनाथ ठाकुर उर्फ पुकी शामिल है.लोकनाथ ने हथियार कराया था उपलब्ध
घटना के बारे में ग्रामीण एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि घटना को अंजाम देने क लिये कोलनाथ ठाकुर ने ही हथियार उपलब्ध करवाया था. घटना के पहले श्यामल मुंडा ने सरकारी शराब दुकान की रेकी की थी. श्यामल और लोकनाथ को पुलिस ने बाद में गिरफ्तार किया. पहले पुलिस ने अनवर, रौशन और जितेंद्र को गिरफ्तार किया था.चार मामले का हुआ उद्भेदन
पांचों लूटेरों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कुल चार मामले का उद्भेदन कर दिया है. इसमें 3 अप्रैल 2022 को जादूगोड़ा थाने में दर्ज आर्म्स एक्ट, पोटका थाने में 3 जुलाई 2022 को दर्ज आर्म्स एक्ट, टेल्को में 20 जुलाई 2022 को दर्ज चोरी का मामला और साकची में एक अगस्त 2022 को दर्ज चोरी के मामले का उद्भेदन हो गया है. एसपी का कहना है कि घटना की योजना जेल में ही नहीं में मिलकर बनायी थी.सभी लूटेरों का है पहले से आपराधिक इतिहास
घटना को अंजाम देने वाले सभी लूटेरों का अपना अलग-अलग आपराधिक इतिहास भी रहा है. जितेंद्र की बात करें तो उसके खिलाफ बागबेड़ा थाने में 21 अक्तूबर 2018 को आर्म्स एक्ट का और परसुडीह थाने में लूट का मामला दर्ज है. अनवर उर्फ रिंकू के खिलाफ परसुडीह थाने में आर्म्स एक्ट का मामला 13 मई 2019 को दर्ज कराया गया था. रौशन के खिलाफ बिरसानगर में 25 अक्तूबर 2016 को चोरी का, बागबेड़ा में 22 अक्तूबर 2018 को आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है. गोविंदपुर परसुडीह और टेल्के में अलग-अलग मामला दर्ज है. श्यामल के खिलाफ 16 अप्रैल 2014 को पोटका थाने में हत्या का मामला दर्ज है. लोकनाथ के खिलाफ सिदगोड़ा थाने में एक सितंबर 2017 को दो मामला, टेल्को थाने में चोरी का एक मामला के अलावा परसुडीह और गोविंदपुर थाने में भी अलग-अलग मामला दर्ज है.इनकी बनी थी टीम
जादूगोड़ा थाना प्रभारी सुनिल कुमार कुशवाहा, पोटका थाना प्रभारी रविंद्र मुंडा, कोवाली थाना प्रभारी रितेश तिग्गा, कोवाली थाने के एसआइ सुरेंद्र कुमार शर्मा, पोटका के एसआइ अंकित कुमार, गौतम कुमार, कोवाली के एएसआइ राजेंद्र किस्कू आदि शामिल थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/lagatar-jamshedpur-case-of-molestation-on-brother-in-law-in-bistupur-police-station/">जमशेदपुर:बिष्टुपुर थाने में देवर पर छेड़खानी का केस [wpse_comments_template]

Leave a Comment