नेताजी दूसरे दिन थाने लेकर क्यों पहुंचे पार्लर से 10 लाख के जेवर चोरी का मामला
रंजित सिंह चल रहा है फरार
मामले में दो आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. इसमें एक रंजीत सिंह भी शामिल है. मामले में दूसरे आरोपी के नाम का पुलिस ने खुलासा नहीं किया है. घटना के दिन कंचन दास अपने दुकान पर ही बैठे हुये थे. इस दौरान चार आरोपी पहुंचे थे और लूट का घटना को अंजाम दिया था. घटना का विरोध करने पर चंदन के साथ बदमाशों ने मारपीट भी की थी. इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा">https://lagatar.in/baharagora-if-the-cm-did-not-come-to-unveil-the-martyrs-statue-ganeshs-family-got-angry-and-closed-in-the-house/">बहरागोड़ा: शहीद की मूर्ति का अनावरण करने नहीं आए सीएम तो गणेश का परिवार नाराज हो घर में हुए बंद [wpse_comments_template]

Leave a Comment