Search

जमशेदपुर: सोनारी में लूट के आरोपियों के घर की कुर्की करेगी पुलिस

Jamshedpur : सोनारी थाना क्षेत्र के इस्ट ले-आउट के रहने वाले कंचन दास की दुकान में 25 अप्रैल 2019 को हुई लूट की घटना में पुलिस अब आरोपियों के घर की कुर्की करने की तैयारी कर रही है. परिवार के लोगों को इसके लिये 28 जुलाई तक का समय दिया है. बावजूद आरोपी सरेंडर नहीं करते हैं तो आगे चलकर पुलिस कार्रवाई करने को बाध्य हो जायेगी. मामले में छोटू निषाद और चंदन साव के खिलाफ पुलिस ने चार्जशीट भी सौंप दिया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-why-did-netaji-reach-the-police-station-on-the-second-day-a-case-of-theft-of-10-lakh-jewelry-from-the-parlor/">जमशेदपुर:

नेताजी दूसरे दिन थाने लेकर क्यों पहुंचे पार्लर से 10 लाख के जेवर चोरी का मामला

रंजित सिंह चल रहा है फरार

मामले में दो आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. इसमें एक रंजीत सिंह भी शामिल है. मामले में दूसरे आरोपी के नाम का पुलिस ने खुलासा नहीं किया है. घटना के दिन कंचन दास अपने दुकान पर ही बैठे हुये थे. इस दौरान चार आरोपी पहुंचे थे और लूट का घटना को अंजाम दिया था. घटना का विरोध करने पर चंदन के साथ बदमाशों ने मारपीट भी की थी. इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा">https://lagatar.in/baharagora-if-the-cm-did-not-come-to-unveil-the-martyrs-statue-ganeshs-family-got-angry-and-closed-in-the-house/">बहरागोड़ा

: शहीद की मूर्ति का अनावरण करने नहीं आए सीएम तो गणेश का परिवार नाराज हो घर में हुए बंद
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp