Jamshedpur (Anand Mishra) : राज्य के पॉलिटेक्निक कॉलेजों में एडमिशन के लिए रविवार को जमशेदपुर के 8 परीक्षा केंद्रों पर पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा हुई. सभी केंद्रों पर परीक्षा कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण संपन्न हुई. इसमें कुल 4583 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 346 अनुपस्थित रहे. परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजान किये गये थे. सघन चेकिंग के बाद ही परीक्षार्थियों को केंद्र के अंदर जाने की अनुमति मिली. विदित हो कि इस प्रवेश परीक्षा के जरिए ही राज्य के विभिन्न पॉलिटेक्निक संस्थानों में दाखिला मिलेगा. इस प्रवेश परीक्षा का परिणाम मई महीने के अंतिम सप्ताह में जारी होगा. काउंसेलिंग भी इसी माह के अंत तक शुरू होने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड-मानक स्कीम प्रतियोगिता में कोल्हान से शामिल होंगे 22 प्रतिभागी