Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : विद्युत विभाग के मानगो अवर प्रमंडल के जवाहर नगर फीडर के संपूर्ण क्षेत्र में शनिवार (29 अप्रैल) को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. उक्त जानकारी सहायक अभियंता अमरजीत प्रसाद ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी. उन्होंने बताया कि बिजली पोल एवं तारों की मरम्मतीकरण के लिए सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक शटडाउन लिया गया है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : उत्कल गौरव मधुसूदन दास की 175वीं जयंती मनाई गई
शटडाउन के दौरान लोगों से सहयोग करने की अपील की
अमरजीत प्रसाद ने कहा कि गर्मी के दिनों में आने वाली परेशानियों को देखते हुए लगातार मरम्मत के कार्य किए जा रहे हैं ताकि लोगों को गर्मी के दिनों में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. उन्होंने बताया कि मरम्मत कार्य के दौरान पुराने तारों एवं पोल को बदलने का काम किया जा रहा है. उन्होंने शटडाउन के दौरान उपभोक्ताओं को होने वाली परेशानी के लिए खेद व्यक्त करते हुए लोगों से सहयोग करने की अपील की है.