Search

Jamshedpur :  प्रकाश पर्व को समर्पित शोभा यात्रा से पूर्व 10 से 14 नवंबर तक प्रभात फेरी

Jamshedpur (Vishwajeet Bhatt) :  सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व को समर्पित शोभा यात्रा से पांच दिन पूर्व 10 से 14 नवंबर तक गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पांच दिवसीय प्रभात फेरी निकालेगी. शनिवार को कमेटी के प्रधान सरदार निशान सिंह ने यह जानकारी दी.

प्रभात फेरी का रूट चार्ट जारी

उन्‍होंने बताया कि 10 नवंबर से साकची परिक्षेत्र में प्रभात फेरी भ्रमण करेगी. इसको लेकर रूट चार्ट भी जारी कर दिया गया है. रूट चार्ट के अनुसार 10 नवंबर को गुरु नानक स्कूल साकची से प्रभात फेरी की शुरुआत की जाएगी. प्रभात फेरी उप कमेटी के सदस्य सुरजीत सिंह छीते ने बताया कि प्रभात फेरी पहले दिन रविवार को गुरु नानक नगर साकची, 11 को पुराना काशीडीह और बगान एरिया, 12 को न्यू काशीडीह और बाराद्वारी, 13 को रिफ्यूजी कॉलोनी और सीतारामडेरा तथा 14 नवंबर को फिर से गुरु नानक नगर और ठाकुरबाड़ी रोड (आमबगान) का भ्रमण करेगी.

प्रभात फेरी प्रतिदिन प्रातः साढ़े तीन बजे भ्रमण के लिए साकची गुरुद्वारा से निकलेगी

उप कमेटी के सदस्य प्रितपाल सिंह और हरविंदर सिंह का कहना है कि प्रभात फेरी प्रतिदिन प्रातः साढ़े तीन बजे भ्रमण के लिए साकची गुरुद्वारा से प्रस्थान करेगी. इसका आयोजन साकची स्त्री सत्संग सभा के सहयोग से किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इच्छुक श्रद्धालु संगत प्रभात फेरी को दर्शन हेतु घर पर आमंत्रित करने के लिए 8210248895 नंबर पर फोन कर संपर्क कर सकते हैं. इसे भी पढ़ें : हेमंत">https://lagatar.in/opposition-scared-of-popularity-of-hemant-government/">हेमंत

सरकार की लोकप्रियता से घबराया विपक्षः कल्पना सोरेन
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp