Jamshedpur (Viswajeet Bhatt) : राष्ट्रीय सनातन सिख सभा के राष्ट्रीय संयोजक कुलविंदर सिंह ने कनाडा के खिलाफ उठाए गए भारत के कदम की सराहना की है. कुलविंदर सिंह ने कहा कि कनाडा से सारे राजनयिकों को बुलाकर भारत ने सही किया है. जिस तरह से निज्जर हत्याकांड के बाद कनाडा विश्व स्तर पर भारत को बदनाम करना चाहता है उसकी कोशिश कभी सफल नहीं होगी. भारत की आजादी और निर्माण में पंजाबी खासकर सिखों की बड़ी भूमिका रही है और भारत को कोई कमजोर करे, इसे सच्चा सिख बर्दाश्त नहीं करेगा. जो अराजक तत्व होते हैं उनके अपने मोहल्ले में कई दुश्मन होते हैं और कनाडा को अपने घर में ही अच्छी तरह से जांच करनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : डेमकाडीह चौक पर ट्रेलर दुर्घटनाग्रस्त, कोई हताहत नहीं
[wpse_comments_template]