Search

जमशेदपुर : सिख नौजवान सभा की अगुवाई में गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा में मना प्रकाश पर्व

Jamshedpur (Sunil Pandey) : जुगसलाई गौरीशंकर रोड गुरूद्वारा में रविवार को गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज का प्रकाश पर्व सिख नौजवान सभा की अगुवाई में श्रद्धा के साथ मनाया गया. अखण्ड पाठ के भोग के उपरांत दरबार साहिब अमृतसर के कथावाचक रवींद्र पाल सिंह ने गुरु इतिहास से संगत को अवगत कराया. इस दौरान गुरदीप सिंह निक्कू ने कीर्तन गायन कर संगत को निहाल किया. प्रकाश पर्व में सुरेन्द्रपाल सिंह,बलवंत सिंह, अर्जुन सिंह वालिया, गुरुज्ञान सिंह, बीबी इंदरजीत कौर, स्मिता सिंह (कॉन्सेप्ट डिज़ाइन), बलबीर सिंह बल्ली का आर्थिक सहयोग रहा. गुरू सिंह सभा द्वारा सीजीपीसी के प्रधान गुरमुख सिंह मुखे, वरिष्ठ सिख भाजपा नेता सतवीर सिंह सोमू एवं दरबार साहिब की सेवा में सहयोग देने वाले सभी सेवकों का सम्मान किया गया, उपरांत बाबा सोहन सिंह ने अरदास की एवं समूह संगत के बीच गुरू का लंगर वितरीत किया गया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-two-day-meeting-of-indian-gauvansh-rakshak-promotion-council-and-vhp-concluded/">जमशेदपुर

: भारतीय गौवंश रक्षण संवर्धन परिषद एवं विहिप की दो दिवसीय बैठक संपन्न

कार्यक्रम में ये लोग थे मौजूद

गुरुद्वारा कमिटी के प्रधान अमरजीत सिंह, जेनरल सेकेट्री हरदीप सिंह चनिया, खजांची हरजीत सिंह गांधी, सिख नौजवान सभा के प्रधान गुरचरण सिंह जुगनु, चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा, सरबजीत सिंह, गुरजिंदर सिंह पिंटू, गुरदीप सिंह निक्कू, जितेंद्र सिंह शालू, रशपाल सिंह, कवलजीत सिंह, अर्शदीप सिंह एवं समूह संगत का सहयोग रहा. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-karni-sena-burnt-effigy-of-chief-minister-hemant/">जमशेदपुर

: करणी सेना ने मुख्यमंत्री हेमंत का पुतला फूंका
  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp