: पद्मश्री जमुना टुडू ने अर्जुन मुंडा को रक्षाबंधन महोत्सव में शामिल होने का दिया आमंत्रण वहीं महासचिव सुखविंदर सिंह ने कहा कि नम्रता एवं झुक कर ही गुरु घर का आशीर्वाद पाया जा सकता है. अहंकारियों को मात देने के लिए ही श्री अकाल तख्त की सृजना की गई थी. स्त्री सत्संग सभा की बीबी बलविंदर कौर सतनाम कौर निर्मल कौर बलविंदर कौर नरेंद्र कौर ने भी कीर्तन गायन किया. [caption id="attachment_354270" align="aligncenter" width="552"]
alt="" width="552" height="368" /> गुरुद्वारा में सजा कीर्तन दरबार[/caption]
श्रद्धा के साथ संगत ने किया लंगर ग्रहण
संगत की ओर से ट्रस्टी जनरल सिंह, ट्रस्टी बलविंदर सिंह, ट्रस्टी अमरजीत सिंह भामरा, ट्रस्टी कमलजीत कौर गिल, चेयरमैन करतार सिंह, पूर्व प्रधान जसपाल सिंह ने गुरु घर के वजीर निरंजन सिंह, सतबीर सिंह एवं जत्थे को सम्मानित किया. परंपरा के अनुसार मिस्सी रोटी, लस्सी प्याज एवं आंचार का लंगर श्रद्धा के साथ संगत ने ग्रहण किया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-ashok-bhalotia-filed-nomination-for-the-post-of-president-of-provincial-marwari-conference/">जमशेदपुर: प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष पद के लिए अशोक भालोटिया ने दाखिल किया नामांकन

Leave a Comment