Search

जमशेदपुर: गालूडीह के श्री माता वैष्णो देवी धाम में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 16 से 25 अप्रैल तक

Jamshedpur: श्री माता वैष्णो देवी धाम मंदिर में 16 अप्रैल से 25 अप्रैल तक प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया गया है. इस संबंध में प्रेस वार्ता का आयोजन शनिवार को चैंबर भवन में किया गया. महोत्सव की जानकारी देते हुए स्वामी हृदयानन्द गिरि ने बताया कि गालूडीह के उल्दा एन एच-33 किनारे माता वैष्णोदेवी धाम का भव्य मंदिर 11 कट्ठा जमीन पर निर्मित है. इसे भी पढ़ें:  जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-demand-to-get-rid-of-the-people-of-the-area-from-the-hyenas-roaming-in-the-telco-area/">जमशेदपुर:

टेल्को क्षेत्र में घूम रहे लकड़बग्घे से क्षेत्र की जनता को निजात दिलाने की मांग

तमिलनाडु से लाया गया है श्रीयंत्र

उन्होंने बताया कि मंदिर में जयपुर के विशिष्ट शिल्पकारों द्वारा वियतनाम के उत्कृष्ट संगमरमर से निर्मित श्री माता वैष्णो देवी, राम दरबार, राधा कृष्ण, शिव परिवार की मूर्तियां स्थापित की जा रही हैं. श्री यंत्र तमिलनाडु से लाया गया है. मंदिर में नर्मेदेश्वर शिवलिंग की स्‍थापना की जाएगी. उन्होंने बताया कि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का शुभारंभ 16 अप्रैल से आचार्य प्रेमनाथ शुक्ल के नेतृत्व में संपन्‍न होगा.

प्रतिदिन शाम को श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन

इस अवसर पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन प्रतिदिन शाम को किया जाएगा. 25 अप्रैल को महाप्रसाद का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर मुख्य रूप से  राज किशोर साहु, किरण देवी, शिलेन्द्र कुमार मिश्रा, आदर्श मिश्रा, रंजन कमानी, महेंद्र यादव, सुधा यादव, पीके बिस्वास, राजेश गुप्ता, पिंटू महतो, सोनू गुप्ता, आश्विन सेठी, राजकुमार, मिथिलेश गुप्ता, राजीव रंजन, अमृता रंजन, एके दास, सोमनाथ बिस्वास एवं रंजना मुखर्जी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: नामकुम">https://lagatar.in/namkum-circle-office-showed-readiness-in-the-case-of-2-96-acres-of-land-transferred-the-land-of-mitra-family-in-the-name-of-govardhan-singh-in-two-dates-lagatar/">नामकुम

अंचल कार्यालय ने 2.96 एकड़ भूमि मामले में दिखाई तत्परता, दो ही तारीखों में मित्रा परिवार की जमीन कर दी गोवर्धन सिंह के नाम
[wpdiscuz-feedback id="55pf7rtxfm" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp