Search

जमशेदपुर : प्रतीक फाउंडेशन ने 10 वर्षीय मोनी कुमारी को प्रदान किया श्रवण मशीन

Jamshedpur :  प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन लगातार अपने सभी सामाजिक दायित्वों का निर्वाह करते हुए समाज के लोगों का हर संभव सहयोग कर रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को बंगाल क्लब के स्थापना शताब्दी समारोह के अवसर पर प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन द्वारा आदित्यपुर निवासी 10 वर्षीय मूकबधिर मोनी कुमारी को अत्याधुनिक श्रवण मशीन प्रदान किया गया. इस मौके पर प्रतीक फाउंडेशन के निर्देशक अरिजीत सरकार ने कहा कि जिला परिषद सदस्य बोड़ाम स्वपन कुमार महतो द्वारा उन्हें जानकारी दी गई की आदित्यपुर निवासी 10 वर्षीय मोनी कुमारी को सुनने व बोलने में काफी परेशानी होती है. इसे भी पढ़े : दुमका">https://lagatar.in/dumka-two-thugs-told-themselves-police-cheated-the-woman-with-gold-chain/">दुमका

: दो ठगों ने खुद को बताया पुलिस, महिला से सोने की चेन ठगी

बंगाल क्लब के स्थापना के शताब्दी समारोह के अवसर पर दिया गया मशीन

जानकारी मिलते ही फाउंडेशन द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए आज बंगाल क्लब के स्थापना के शताब्दी समारोह के मंच पर तमाम अतिथियों के गरिमामय उपस्थिति में मोनी कुमारी को श्रवण मशीन प्रदान किया गया. उन्होंने बताया कि इस अत्याधुनिक मशीन के सहारे मोनी अब सुन भी सकेगी और लगातार प्रयास व डॉक्टर के सलाह से धीरे-धीरे बोल भी पाएगी. इस कार्य में पुलक कुमार सेनगुप्ता, एस चौधरी, दीपक मित्रा, प्रसेनजीत सरकार, कुमारेस हाजरा, व विजोन सरकार का महत्वपूर्ण योगदान रहा. इसे भी पढ़े : बिहार">https://lagatar.in/bihar-criminals-looted-25-lakhs-from-two-jewelery-shops-in-belgaum-bettiah/">बिहार

: अपराधी बेलगाम, बेतिया में दो आभूषण दुकानों से 25 लाख की लूट
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp