Search

जमशेदपुर : प्रेमा गोगना ने रोटरी ईस्ट अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला

Jamshedpur (Sunil Pandey) : रोटरी क्लब जमशेदपुर ईस्ट का 46वां इंस्टॉलेशन समारोह (शपथ ग्रहण) गोलमुरी क्लब में आयोजित किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में टाटा मोटर्स के प्लांट हेड रवीन्द्र कुलकर्णी उपस्थित थे. निवर्तमान अध्यक्ष ने नये अध्यक्ष प्रेमा गोगना को कमान सौंपा. क्लब की नयी टीम में ओपी चोपड़ा को आईपीपी बनाया गया. जबकि अध्यक्ष प्रेमा गोगना, उपाध्यक्ष सुभ्रजीत बसु, कोषाध्यक्ष अनीता पॉल, सचिव वीना मित्रा, संयुक्त सचिव विकास सिंह, निदेशक क्लब सेवा सुषमा पांडे, निदेशक सेवा परियोजना डॉ.अनूप गुप्ता, निदेशक जनसंपर्क वंदना जैन, निदेशक सदस्यता देव मदन बिहारी. सार्जेंट एट आर्म्स तमाली चक्रवर्ती. अभिजीत दत्ता., क्लब प्रशिक्षक डॉ जे बनर्जी हैं. मौके पर पीडीजी रॉनी डी कोस्टा, डॉ आर भारत, प्रतिम बनर्जी सहित सभी रोटेरियन शामिल हुए. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-the-conspiracy-to-kill-firoz-was-hatched-in-ghaghidih-jail-three-arrested/">आदित्यपुर

: घाघीडीह जेल में रची गई थी फिरोज की हत्या की साजिश, तीन गिरफ्तार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp