Search

Jamshedpur : भाजपा की जीत पर दिन में भगवा होली व भगवा नाईट की तैयारी

Jamshedpur (Anand Mishra) : केंद्र में मोदी सरकार की बहुमत से वापसी एग्जिट पोल से गदगद भाजपा समर्थक 4 जून को जश्न मनाने को तैयार हैं. सनातन उत्सव समिति ने मंगलवार को मतगणना व चुनाव परिणान आ के बाद साकची श्रीराम पथ स्थित हनुमान मंदिर के समक्ष भगवा होली और आतिशबाजी करने की घोषणा की है. साथ ही शाम के बाद भगवा नाईट का आयोजन आयोजन किया गया है. इस दौरान मतगणना के लाइव प्रसारण के लिए समिति ने बड़े एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की है. इसे भी पढ़ें : Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-counting-of-votes-fate-of-25-candidates-including-vidyut-sameer-will-be-decided-by-mangalar-heartbeats-fast/">Jamshedpur

मतगणना : विद्युत, समीर समेत 25 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मंगलार को, धड़कनें तेज
समिति की ओर से बताया गया है कि रुझान ज्यों-ज्यों भाजपा की सीटों में तब्दील होंगे, ढोल-नगाड़े के साथ कार्यकर्ता साकची में आमजनों के बीच लड्डू वितरण करेंगे. सनातन उत्सव समिति ने एक क्विंटल लड्डू का ऑर्डर कर दिया है. मंगलवार दोपहर से साकची हनुमान मंदिर कार्यालय के समक्ष सनातन उत्सव समिति के सदस्य और भाजपा समर्थकों का जुटान होगा. इस दौरान 51 किलो भगवा अबीर से कार्यकर्ता होली खेलेंगे. शाम को महाआरती के बाद आतिशबाजी की जायेगी. यह जानकारी सनातन उत्सव समिति के संस्थापक चिंटू सिंह ने दी है. इसे भी पढ़ें : श्रावणी">https://lagatar.in/shravani-fair-from-22nd-july-state-government-started-preparations-there-will-be-facilities-from-ac-hospital-to-ambulance/">श्रावणी

मेला 22 जुलाई से, राज्य सरकार ने शुरू की तैयारी,एसी अस्पताल से लेकर एंबुलेंस तक की सुविधा रहेगी  
मंगलवार के आयोजन को लेकर सनातन उत्सव समिति की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई जिसमें सदस्यों के मध्य विभिन्न जिम्मेदारीयां तय की गयी. बैठक में विशेष रूप से चिंटू सिंह, वीर सिंह, नवीन तिवारी, अंकित आनंद, ललित राव, कुलदीप सिंह, मुस्कान गोराई, मनीष शर्मा, राहुल दुर्गे, सूरज ओझा, सूजल कुमार, हर्ष अग्रवाल, हृतिक चौबे, रोहित सिंह, अमृत सिंह, साहिल पति, सौरव दुर्गे, सन्नी सिंह, लक्की, राहुल, सौरव राम, अमन सिंह, अरिन विरेन, विक्की, रितिक समेत अन्य उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : शेयर">https://lagatar.in/investors-capital-increased-by-rs-13-78-lakh-crore-due-to-record-rise-in-stock-market/">शेयर

बाजार में रिकॉर्ड तेजी से निवेशकों की पूंजी 13.78 लाख करोड़ रुपये बढ़ी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp