Search

किरीबुरु : प्रेरणा महिला समिति ने नोवामुंडी में किया 'आनंदोत्सव' का आयोजन

Kiriburu (Shailesh Singh) : प्रेरणा महिला समिति ने नोवामुंडी रिक्रिएशन क्लब में `आनंदोत्सव` का आयोजन 18 से 19 जून तक किया. कार्यक्रम का उद्घाटन अतुल कुमार भटनागर, महाप्रबंधक, ओएमक्यू डिवीजन, टाटा स्टील ने जीटी रेड्डी, महासचिव, नोवामुंडी मजदूर यूनियन ने किया. इस दौरान सुरभि भटनागर, अध्यक्ष, प्रेरणा महिला समिति और समिति के अन्य सदस्यों की उपस्थित थे. कार्यक्रम में विभिन्न स्टॉल लगाए गए थे, जिसमें डिजाइनर साड़ी, ज्वेलरी, हैंड बैग, साज सज्जा से संबंधित चीजें, लजीज व्यंजन और विभिन्न खेलों के सामान शामिल थे. इस दो दिवसीय उत्सव में भारी तादाद में लोगों ने शिरकत की और विभिन्न स्टॉलों को देखा. इसे भी पढ़ें : कांड्रा">https://lagatar.in/kandra-fire-broke-out-in-the-coal-yard-of-nilanchal-iron-and-power-company-major-accident-averted/">कांड्रा

: नीलांचल आयरन एंड पावर कंपनी के कोल यार्ड में लगी आग, बड़ा हादसा टला
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp