जमशेदपुर: दो दिन गर्मी से रहेगी कुछ राहत, चार मई से फिर तपेगा सूरज
यह सम्मान मजदूर हित में कार्य करने के लिये प्रेरित करेगा: आरके सिंह
उन्होंने कहा कि आपसे मिला सम्मान हमें लगातार मजदूर हित के लिये और कार्य करने के लिये प्रेरित करता रहेगा. आप लोगों ने जो हमें सम्मान दिया है वह हम सहर्ष स्वीकार करते हैं. वेतन समझौता समय पर कराना हमारा दायित्व था और इसके प्रतिफल में हर एक व्यक्ति को 20 हजार रुपये का लाभ हुआ है. इस बात को हमें ध्यान देना है कि हमारी अनुशासन हमारी एकता ही हमारी शक्ति है और इसे बना कर रखना है. श्री सिंह ने कहा कि सुरक्षा पर हमें विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत है. किसी भी दुर्घटना में हम जब किसी साथी कर्मचारी को खोते हैं तो उसकी भरपाई किसी तरह से नहीं हो सकती.जो सम्मान मिला उसका हमेशा ख्याल रखेंगे: गुरमीत सिंह
अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने अपने संबोधन में कहा वेतन समझौते की सभी बारीकियों को महामंत्री ने विस्तार पूर्वक बता दिया है. हम लोगों का यही प्रयास रहता है कि ज्यादा से ज्यादा डिमांड को प्रबंधन के टेबल पर रखें. मार्च में ही वेतन समझौता हो पाता, लेकिन जियो ग्रेड और पुराने ग्रेड को बराबर मिले इस प्रयास में थोड़ा समय लगा. फिर भी हम सब एक सकारात्मक नतीजे पर पहुंच पाए. आप लोगों का सम्मान हम सहर्ष स्वीकार करते हैं. आप लोगों ने जो उपाधि दी है उसके लिये आप सभी का आभार और निश्चित तौर पर आपके इस सम्मान का हम हमेशा ख्याल रखेंगे. इस अवसर पर भारी संख्या में महिला कर्मचारी भी उपस्थित थीं. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-on-the-eve-of-labor-day-the-support-staff-of-dbms-college-of-education-were-honored/">जमशेदपुर:मजदूर दिवस की पूर्वसंध्या पर डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन के सहायक कर्मचारियों को किया गया सम्मानित [wpse_comments_template]

Leave a Comment