Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव और हर घर तिरंगा अभियान के तहत स्वतंत्रता दिवस के पूर्व सोमवार को साकची में 200 मीटर लंबे तिरंगे के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि एसएसपी प्रभात कुमार ने झंडा दिखा कर तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया साथ ही यात्रा में शामिल हुए. वरिष्ठ पत्रकार संजय मिश्र भी मुख्य रूप से उपस्थित थे. इस अवसर पर एसएसपी ने कार्यक्रम में शामिल सभी लोग और शहरवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर द्वारा जो तिरंगा यात्रा निकाली गयी है, वह अच्छी पहल है. इस यात्रा से कई लोगों को प्रेरणा मिलेगी. स्वतंत्रता दिवस पूरे देशवासियों का राष्ट्रीय पर्व है. ऐसे मौके पर इस प्रकार का प्रेरणादायक कार्यक्रम करने से कई लोगों को जानकारी भी मिलती है.
इसे भी पढ़ें : कोडरमा : ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का आयोजन, बांटे गये राष्ट्रध्वज
एसएसपी कार्यालय से निकाली गई तिरंगा यात्रा
तिरंगा यात्रा एसएसपी कार्यालय से निकाली गयी, जो जुबली पार्क गोलचक्कर, बाग ए जमशेद गोलचक्कर, साकची गोलचक्कर होते हुए साकची आम बागान मैदान में पहुंच कर संपन्न हुई. यात्रा के दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम् और देशभक्ति के नारों से पूरा मार्ग गूंज उठा. यात्रा में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हुए. पूर्व सैनिक सेवा परिषद, आदिवासी समाज की महिला-पुरुष अपने पारंपरिक परिधान में तिरंगा यात्रा में शामिल हुए. तिरंगा यात्रा को देख कर राह चलते कई लोग भी यात्रा में खुद शामिल हो गये. 200 मीटर लंबी तिरंगा यात्रा को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस भी चौक चौराहों पर पुरी तरह से तैनात थी. इस मौके पर जमशेदपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजीव भारद्वाज ने इस सफल आयोजन के लिए प्रेस क्लब के सभी सदस्य और शामिल लोगों को धन्यवाद दिया.
Leave a Reply