Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : काम किया है और बेहतर काम करेंगे उक्त बातें सिंहभूम चैंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार विजय आनंद मूनका ने मंगलवार को बिष्टुपुर स्थित मिलानी हॉल में आयोजित प्रेस वार्ता में कही. उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं. जिसमें चैंबर का 15 सदस्यीय दल पहली बार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात किया, टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक का पूरी टीम के साथ चैंबर भवन में चैंबर के सदस्यों के साथ बातचीत करना, पहली बार जियाडा के भूमि आवंटन कमिटी में चैंबर के सदस्य को प्रतिनिधि के तौर पर स्थान मिला इसके अतिरिक्त कई ऐतिहासिक कार्य हुए हैं. वहीं महासचिव के उम्मीदवार को प्रत्याशी मानव केडिया ने कहा कि सत्र 2021-23 में 150 कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : समाज को बदल सकता है साहित्य : सुनील कुमार डे
मोबाइल ऐप से चैंबर के सदस्यों के बारे में ले सकते हैं जानकारी
चैंबर का मोबाइल एप बनाया गया है जिसके माध्यम से चैंबर के सदस्यों के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा सकती है. उपाध्यक्ष (ट्रेड एंड कामर्स) के उम्मीदवार अनिल मोदी ने कहा कि सत्र 2021-23 के दौरान पूर्व अध्यक्षों को सम्मान दिया गया. इस क्रम में चैंबर भवन में सभी पूर्व अध्यक्षों का एक फोटो गैलरी का निर्माण किया गया है. जिला प्रशासन द्वारा सैरात बाजार के भाड़े में की गई अप्रत्याशित वृद्धि के खिलाफ विरोध दर्ज कराते हुए इसे वापस लेने के लिए मजबूर कर दिया जिससे व्यापारियों को बड़ी राहत मिली. इसी तरह सरकार द्वारा लगाए मंडी शुल्क के विरोध में चैंबर ने जोरदार आंदोलन किया जिसके परिणाम स्वरूप सरकार को मंडी शुल्क को वापस लेना पड़ा.
इसे भी पढ़ें : गोवा में सीसीएल को बेस्ट डिस्प्ले के लिए किया गया पुरस्कृत
टीम मूनका की प्राथमिकताएं
प्राथमिकताओं के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में विजय आनंद मूनका ने कहा कि टाटा लीज एरिया में रजिस्ट्री की शुरुआत करवाना, जुगसलाई में बिहार सरकार के जमीनों की म्यूटेशन शुरू करने के लिए सरकार से वार्ता, वर्षों से लंबित पड़े एयरपोर्ट का निर्माण, ट्रेडिंग क्लस्टर की स्थापना, राज्य में फूड एक्सपोर्ट नीति, टाटानगर स्टेशन पर मेडिकल स्टोर, व्यापारियों के लिए बीमा की सुविधा, उद्योग के अलावा पर्यटन शिक्षा चिकित्सा का भी हब बनाना टीम मूनका, केडिया की प्राथमिकता है.
इसे भी पढ़ें : बेरमो : विधायक ने बांध पंचायत में पेयजल योजना का किया शुभारंभ
प्रेस वार्ता में ये लोग हुए शामिल
इस अवसर पर मुख्य रूप से टीम मूनका केडिया की टीम के उपाध्यक्ष टैक्स एंड फाइनेंस राजीव अग्रवाल, उपाध्यक्ष इंडस्ट्रीज पुनीत काउंटिया, उपाध्यक्ष पीआरडब्लू अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव ट्रेड एंड कॉमर्स भरत मखानी, सचिव टैक्स एंड फाइनेंस अंशुल रिंगसिया, सचिव इंडस्ट्रीज विनोद शर्मा, पीआरडब्लू लिप्पू शर्मा, कोषाध्य्क्ष सीए अनिल अग्रवाल (रिंगसिया) एवं कार्यकारिणी सदस्य के प्रत्याशी मोहित मूनका, सन्नी संघी, इंदरजीत सिंह बिंद्रा, दीपक चेतानी, बबलू अग्रवाल मिनी, कौशिक मोदी, प्रदीप गुप्ता, मनीष गोयल, मुकेश मित्तल जुगसलाई, पवन नरेडी, उमेश ख़िरवाल, दिलीप काउंटिया, अजय भालोटिया, अशोक गोयल, रोहित अग्रवाल, आकाश मोदी, शुभम सेन, अमिश अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल, अशोक मोदी, सुमन नांगेलिया, प्रीतम जैन, विकास गढ़वाल, हनु जैन, पीयूष गोयल, अश्विनी अग्रवाल, आशीष रनपारा, रोहित काबरा, ओमप्रकाश अग्रवाल, अभिषेक काबरा उपस्थित थे.
Leave a Reply