: चेक वाउंस के मामले में 14 वर्षों से कोर्ट का चक्कर लगा रहे उद्यमी ने जिला जज को लिखा पत्र, बतायी पीड़ा
अतिथियों का तिलक लगाकर हुआ स्वागत
इससे पहले कार्यक्रम शुरु होने के पूर्व स्थानीय महिलाओं ने आरती की एवं सांसद सहित सभी गणमान्य जनों को तिलक लगाकर अभिवादन किया. इसके पश्चात शंख बजा कर कार्यक्रम की शुरुआत की. 11:00 बजे जब कार्यक्रम प्रारंभ हुआ उस समय पूरा का पूरा पंडाल खचाखच भरा हुआ था. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पटमदा के मंडल अध्यक्ष मंटू चरण दत्ता, बूथ अध्यक्ष सुनील महतो, पंचायत के प्रभारी बंकिम महतो, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष मुचिराम बाउरी, सांसद प्रतिनिधि महावीर महतो विगत कई दिनों से प्रयासरत थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-sakchi-bazar-masters-office-will-organize-a-camp-for-2-to-3-days-to-get-trade-license/">जमशेदपुर: ट्रेड लाइसेंस बनवाने के लिए साकची बाजार मास्टर कार्यालय 2 से तीन दिनों तक लगेगा कैंप
कार्यक्रम में ये लोग थे मौजूद
आज कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल होने वालों में गणमान्य व्यक्तियों में पटमदा प्रखंड के प्रमुख बालिका मुर्मू, जिला पार्षद प्रदीप बेसरा, फनी भूषण महतो, गिरजा प्रसाद मिश्रा, प्रदीप महतो, संदीप मिश्रा, कृपासिंधु महतो, ग्राम प्रधान रजनी महतो, वासुदेव मंडल, विजय तिवारी, दिलीप सिंह, आनंद शर्मा, दीपू शर्मा, संजीव कुमार शामिल थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-kolhan-university-number-of-students-increased-posts-created-for-teachers-same/">जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय : छात्र संख्या बढ़ी, शिक्षकों के स्वीकृत पद वही [wpse_comments_template]