Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : दशहरा की छुट्टी के बाद मंगलवार से शहर के निजी स्कूल खुल गए
हैं. लगभग 10 दिनों के बाद बच्चों के आने पर स्कूलों में रौनक लौट आई
है. उल्लेखनीय है कि 1 से 10 अक्टूबर तक दशहरा की छुट्टी के कारण स्कूल बंद
थे. कई स्कूलों में हाफ
इयरली एग्जाम होने के बाद छुट्टी दी गई
थी. जबकि कई स्कूलों में अब हाफ
इयरली एग्जाम शुरू
होंगे. हालांकि सरकारी स्कूल 6 अक्टूबर से ही खुल गए
थे. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी
बरेलिया ने बताया कि शिक्षा में गुणवत्तापूर्ण सुधार और बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से पहले की अपेक्षा वर्तमान में सरकारी स्कूलों में छुट्टी में कटौती की गई
है. इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-one-cattle-dies-one-serious-after-being-hit-by-earthing-wire-in-sagajudi/">मनोहरपुर
: सागजुड़ी में अर्थिंग तार के चपेट में आने से एक मवेशी की मौत, एक गंभीर 4 नवंबर से खुलेंगे कॉलेज
वहीं, कॉलेजों में एक महीने की छुट्टी दी गई
है. एक अक्टूबर से तीन नवंबर तक यह छुट्टी
रहेगी. कॉलेज में केवल कार्यालय 11 से 20 अक्टूबर तक
खुलेंगे. फिर कार्यालय भी 21 अक्टूबर से 3 नवंबर तक बंद हो
जाएंगे. दशहरा, दीपावली और छठ के बाद 4 नवंबर को कॉलेज
खुलेंगे. इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-the-chief-launched-an-awareness-campaign-to-stop-the-migration/">सरायकेला
: पलायन पर रोक लगाने के लिए मुखिया ने चलाया जागरुकता अभियान [wpse_comments_template]
Leave a Comment