Search

Jamshedpur : लोस चुनाव का वहिष्कार करने वाले गांव की दूर होंगी समस्याएं - बीडीओ

Jamshedpur (Sunil Pandey) : पोटका प्रखंड अंतर्गत आसनबनी पंचायत के तिलामुड़ा गांव के बारियाबाद टोला की समस्याओं का जल्द समाधान होगा. उक्त आश्वासन बृहस्पतिवार को बीडीओ अभय द्विवेदी ने उनसे मिलने गए प्रतिनिधिमंडल को दिया. क्षेत्र के पूर्व पार्षद करुणामय मंडल के नेतृत्व में गांव के कुछ लोग बीडीओ से मिले तथा गांव में सड़क एवं पेयजल की समस्या से उन्हें अवगत कराया. बीडीओ ने कहा कि सभी समस्याओं को जल्द दूर करने की दिशा में कदम उठाया जाएगा. ज्ञात हो कि उक्त टोला के लोगों ने पीसीसी सड़क एवं पेयजल की समस्या के कारण लोकसभा चुनाव में वोट का बहिष्कार करने की घोषणा की थी. बीडीओ के आश्वासन के बाद सभी ने लोकतंत्र के पर्व में हिस्सा लिया. प्रतिनिधिमंडल में रतन कुमार गोप, विष्णु पद सिंह, अजीत सिंह, कार्तिक सिंह, मुनीराम बास्के समेत अन्य शामिल थे. इसे भी पढ़ें : Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-cbi-investigation-should-be-done-and-strict-action-should-be-taken-against-those-guilty-of-irregularities-in-examinations-abvp/">Jamshedpur

: सीबीआई जांच करा कर परीक्षाओं में अनियमितता के दोषियों पर हो कठोर कार्रवाई – अभाविप
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp