- सुंदरनगर में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन ने आयोजित किया कार्यक्रम
Jamshedpur (Sunil Pandey) : अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन सुंदरनगर शाखा ने मंगलवार को कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई ज्यादती का कैंडल मार्च निकालकर विरोध किया. मार्च के दौरान महिलाएं हाथों में कैंडल के अलावे नारे लिखी तख्तियां लेकर नारेबाजी कर रही थी. सुंदरनगर चौक पर पहुंचकर महिलाओं ने राज्य व केंद्र सरकार से घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की. कहा कि चिकित्सक को ईश्वर का दर्जा दिया गया है. उसके साथ इस तरह की ज्यादती होने से इलाज कराना मुश्किल हो जाएगा. कहा सरकार सुरक्षा के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करती है. कैंडल मार्च में संगीता काबरा, मधु बांकरेवाल, अन्नपूर्णा अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, पिंकी मालपानी, भारती देवी, बिना सिंगारी, तारा सिंगारी समेत अन्य महिलाएं शामिल थीं.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : सद्भावना दिवस के रूप में मनाई राजीव गांधी की जयंती
[wpse_comments_template]