Search

जमशेदपुर: बारीडीह वर्कर्स फ्लैट की चहारदीवारी निर्माण का विरोध, सरयू राय पहुंचे, काम रुकवाया

Jamshedpur : शहर के बारीडीह वर्कर्स फ्लैट की चहारदीवारी करने का विरोध बारीडीह बाजार समिति की ओर से शुक्रवार को किया गया. इस दौरान स्थानीय दुकानदार और फ्लैट के लोग सड़क पर उतर गए थे. दुकानदारों ने मौके पर विधायक सरयू राय को बुलाकर अपनी समस्या को रखा और चहारदीवारी निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग की. विधायक ने स्थल का जायजा लिया और दुकानदारों को आश्वासन दिया कि टाटा स्‍टील को मनमानी नहीं करने दी जाएगी. इसे भी पढ़ें: पिपरवार">https://lagatar.in/piparwar-shooting-constable-ravi-ram-accused-of-shooting-salman-got-bail-from-the-high-court/">पिपरवार

गोलीकांड : हाईकोर्ट से सलमान को गोली मारने के आरोपी सिपाही रवि राम को मिली जमानत

200 दुकानदार होंगे प्रभावित

मौके पर दुकानदारों ने कहा कि चहारदीवारी निर्माण होने से करीब 200 दुकानदार प्रभावित हो जायेंगे. उनकी रोजी-रोटी छिन जायेगी. वर्कर्स फ्लैट की चहारदीवारी निर्माण से बाजार जाने का रास्ता भी बंद हो जायेगा. विधायक ने मौके पर पहुंचकर टाटा स्टील की ओर से चल रहे चहारदीवारी निर्माण कार्य पर रोक लगवा दी है. इसे भी पढ़ें: छोटे">https://lagatar.in/younger-son-occupied-the-house-the-whole-family-forced-to-live-on-the-road/">छोटे

बेटे ने घर पर किया कब्जा, पूरा परिवार सड़क पर रहने को मजबूर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp