वह पहले सिख था. अब दोनों पति-पत्नी धर्म परिवर्तन कर दूसरों को भी धर्म परिवर्तन के लिए उकसाते हैं. उसके घर में हमेशा चंगाई सभा के नाम पर लोगों को इकट्ठा किया जाता है. आज भी चंगाई सभा के नाम पर धर्म परिवर्तन किया जा रहा था. इसकी सूचना मिलते ही हिन्दू संगठन और सिख समाज के लोग वहां पहुंचे और जमकर तोड़फोड़ व हंगामा किया. [caption id="attachment_255850" align="aligncenter" width="350"]
alt="" width="350" height="250" /> धर्म परिवर्तन कराने के आरोपी को थाना ले जाती पुलिस.[/caption] इसे भी पढ़ें : बाघमारा">https://lagatar.in/baghmara-direct-collision-between-highway-and-truck-in-mahuda-driver-narrowly-left/">बाघमारा
: महुदा में हाइवा व ट्रक में सीधी टक्कर, बाल-बाल बचे चालक [caption id="attachment_255853" align="aligncenter" width="350"]
alt="" width="350" height="250" /> आरोपी रवि का पोस्टर जलाते संगठन के लोग.[/caption]
पुलिस माइक से भीड़ को हटने के लिए कहा
[caption id="attachment_255857" align="aligncenter" width="350"]alt="" width="350" height="250" /> माइक से भीड़ को हटने का संदेश देते अधिकारी.[/caption] हंगामा को देखते वहां पुलिस पदाधिकारियों ने वज्र वाहन और काफी संख्या में महिला व पुरुष जवानों को वहां तैनात कर दिया है. पुलिस टीयर गैस छोड़ने की भी तैयारी में है. पुलिस संगठन के कार्यकर्ताओं को हटाने का लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन सभी नानक नगर से लेकर टिनप्लेट गोलचक्कर तक भीड़ लगाकर खड़े हैं. पुलिस द्वारा माइक से संदेश भी दिया जा रहा है कि वे वहां से भीड़ हटा लें. शाम लगभग चार बजे पुलिस चंगाई सभा चलाने वाले रवि सिंह को लेकर गोलमुरी थाना गई. इसके बाद सभी संगठन के कार्यकर्ता थाना पहुंच गए. मामले में रवि से थाना में पूछताछ की जाएगी. [caption id="attachment_255858" align="aligncenter" width="350"]
alt="" width="350" height="250" /> आरोपी के घर में घुसते लोग.[/caption] इसे भी पढ़ें : 10">https://lagatar.in/two-naxalites-including-suresh-munda-will-surrender-tomorrow-with-a-reward-of-10-lakhs/">10
लाख का इनामी सुरेश मुंडा समेत दो नक्सली कल करेंगे सरेंडर, एक करोड़ के इनामी अनल दा दस्ते का है प्रमुख सदस्य
लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है
[caption id="attachment_255860" align="aligncenter" width="350"]alt="" width="350" height="250" /> संगठन के लोगों ने लगाई आग.[/caption] इस संबंध में गोलमुरी थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने कहा कि नानक नगर में एक घर में धर्म परिवर्तन करने का आरोप लगाकर लोग इसका विरोध कर रहे हैं. लोगों ने गुस्से में जमकर तोड़फोड़ की और कहा कि रवि नाम व्यक्ति बीमार, लाचार लोगों को इलाज के नाम पर धर्म परिवर्तन करवा रहा है. विरोध को देखते हुए पूरे क्षेत्र में पुलिस फोर्स भर दिया गया है. लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें : चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-the-cracks-started-showing-since-the-inauguration-in-the-new-block-office-building-in-noamundi/">चाईबासा:
नोवामुंडी में नये प्रखंड कार्यालय भवन में उद्घाटन से ही दिखने लगी दरारें
वीडियो में वह झाड़फूंक करता दिखाई दे रहा है : एडीएम
[caption id="attachment_255862" align="aligncenter" width="350"]alt="" width="350" height="250" /> एडीएम नंदकिशोर लाल.[/caption] एडीएम नंद किशोर लाल भी हंगामा की सूचना पर ने कहा कि टिनप्लेट पहुंचे. उन्होंने कहा कि दोपहर एक बजे सूचना मिली नानक नगर में कोई झाड़फूंक करता है, लोगों को बेहोश कर इलाज करता है. हिन्दू संगठनों के धर्म परिवर्तन के आरोप पर उन्होंने कहा कि हमने उसका वीडियो देखा है. उसमें उक्त व्यक्ति झाड़फूंक कर रहा है. उन्होंने कहा कि सिख समाज उसके पगड़ी पहनने पर एतराज जता रहा है. वह ईसाई होकर सिख धर्म की पगड़ी क्यों पहनता है. एडीएम ने कहा कि उक्त युवक से पूछताछ करने के बाद पता चलेगा की वह धर्म परिवर्तन करता है या लोगों को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करता है तो उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जायेगा. इसके बाद उस पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इसे भी पढ़ें : बुंडू">https://lagatar.in/bundu-notorious-criminals-who-came-to-demand-extortion-arrested-with-weapons/">बुंडू
: रंगदारी मांगने आया कुख्यात अपराधकर्मी हथियार के साथ गिरफ्तार
जांच में आरोप सही पाए जाने पर होगी कार्रवाई : सिटी एसपी
[caption id="attachment_255863" align="aligncenter" width="350"]alt="" width="350" height="250" /> सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट.[/caption] सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने कहा कि धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाकर हंगामा किया जा रहा है. दूसरे पक्ष का आरोप है कि वहां एक व्यक्ति एक धर्म का सिम्बल लेकर दूसरे धर्म का प्रचार कर रहा है. इसका विरोध किया जा रहा है. इसकी जांच की जाएगी. आरोप सही पाया गया तो आगे की कार्रवाई की जाएगी. यदि कोई बिना वजह हंगामा कर रहा है तो इसे विधि व्यवस्था बिगाड़ने का मामला समझा जाएगा. ऐसे लोगों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. [wpse_comments_template]