गोविंदपुर के जिप प्रत्याशी अनुराग प्रसाद व कमलेश सिंह पर आचार संहिता उल्लंघन का केस
22 अप्रैल को साकची थाने में दर्ज हुआ था मामला
मैक्सीजोन कंपनी के शहर से फरार होने के बाद साकची थाने में 21 अप्रैल को एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन के आदेश पर मामला दर्ज कराया गया था. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस टीम साकची कार्यालय में जांच के क्रम में पहुंची थी. इस दौरान आवश्यक कागजातों को भी पुलिस ने जब्त किया था. यह मामला परसुडीह थाना क्षेत्र के विद्यासागर पल्ली कॉलोनी सुपर्णा रोड के रहने वाले सूर्या नारायण पात्रो के बयान पर दर्ज किया गया था. मामले में आरोपी कंपनी के डायरेक्टर चंद्रभूषण सिंह और प्रियंका सिंह को बनाया गया है. मामला दर्ज होते ही साकची पुलिस कंपनी के कार्यालय पहुंची और मुआयना किया. पुलिस ने देखा कि कंपनी के बाहर ताला लटका हुआ है. आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ में पता चला कि कई दिनों से कंपनी में ताला लटका हुआ है.परसुडीह के सूर्या ने जमा कराये 32 लाख रुपये
कंपनी में जमशेदपुर के मैनेजर सूर्या नारायण पात्रो के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया गया है. पहले सूर्या ने कहा था कि डायरेक्टर के झांसे में आकर 32 लाख रुपये ढाई साल पहले जमा कराया था. उन्हें 15 प्रतिशत आजीवन ब्याज देने का झांसा दिया गया था. दो साल ब्याज मिला, लेकिन जनवरी 2022 से कुछ भी नहीं मिल रहा है. इसी तरह से टेल्को के रहने वाले महेश्वर बेसरा ने 20 लाख रुपये जमा कराया था. कपाली के रहने वाले एनी हुसैन ने 16 लाख रुपये जमा कराया था. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-family-members-went-to-the-village-for-daughters-wedding-theft-happened-in-the-house/">जमशेदपुर:बेटी की शादी में गांव गये थे परिवार के लोग, घर में हो गयी चोरी [wpse_comments_template]

Leave a Comment