ने शादी में 7 नहीं, बस 4 फेरे लिये, एक्ट्रेस के भाई ने किया खुलासा
अतिक्रमण व खरीद-फरोख्त में भाजपा नेता भी शामिल
डीसी से की गई शिकायत में रविकांत शर्मा ने स्थानीय भाजपा नेता सह टेल्को के वाईसिक्स कर्मी गौरीशंकर सिंह उर्फ शेरा पर सरकारी जमीन की घेराबंदी व खरीद-फरोख्त में शामिल होने का आरोप लगाया है. गौरीशंकर सिंह द्वारा सरकारी जमीन पर दुकान बनाकर उससे भाड़ा वसूला जा रहा है. साथ ही दुकान के पीछे स्थित बड़े भू-खंड को 18 लाख में दूसरे व्यक्ति को बेचकर मोटी कमाई करने की बात कही जा रही है. रविकांत शर्मा ने उपायुक्त को बताया कि कई जगहों पर प्लास्टिक, तिरपाल वगैरह से घेराबंदी कर धड़ल्ले से निर्माण कार्य किया जा रहा. जिसकी तत्काल जांच में पुष्टि हो सकती है. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-case-of-snatching-chain-and-threatening-parsudihs-lambu-swarnakar/">जमशेदपुर:परसुडीह के लंबू स्वर्णकार पर चेन छिनने व धमकी देने का केस
अंचल कार्यालय शिकायत पर नहीं लेता है संज्ञान
रविकांत शर्मा ने कहा कि जमशेदपुर अंचल क्षेत्र में स्थित सरकारी जमीन का अतिक्रमण व अवैध निर्माण की अंचल कार्यालय व स्थानीय थाना में शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं होती हैं. उन्होंने बताया कि वे पिछले कई वर्षों से उपायुक्त, वरीय पुलिस अधीक्षक, एसडीओ, अंचलाधिकारी व स्थानीय थाना में सबूत के साथ शिकायत कर चुके हैं. लेकिन शिकायतों पर कोई संज्ञान नहीं लिया जाता है. अंचलाधिकारी से मिलने पर उनका रवैया सहयोगात्म नहीं रहता है. उन्होंने उपायुक्त से इस मामले की जांच कराने, सरकारी जमीनों को अतिक्रमण मुक्त कराने व उक्त जमीन पर सरकारी जमीन होने का बोर्ड लगाने की मांग की है. इसे भी पढ़े : देवघर">https://lagatar.in/deoghar-a-horrific-road-accident-on-national-highway-three-killed/">देवघर: नेशवल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, तीन की मौत [wpse_comments_template]

Leave a Comment