Search

धालभूम एयरपोर्ट चालू होने से जमशेदपुर, पुरुलिया, खड़गपुर व बालेश्वर औद्योगिक क्षेत्र को होगा लाभ

Jamshedpur : जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने बुधवार को नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया से मुलाकात कर धालभूमगढ़ एयरपोर्ट को चालू करने की मांग की. उन्होंने इसके लिए मंत्री को ज्ञापन भी सौंपा. सांसद ने मंत्री से कहा कि इस एयरपोर्ट के चालू होने से झारखंड के जमशेदपुर के अलावा ओडिशा का बालेश्वर, पश्चिम बंगाल का पुरुलिया और खड़गपुर औद्योगिक क्षेत्र भी सीधे जुड़ सकेंगे. उन्हें भी फायदा होगा. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://wp.me/pd6imw-wbY">झारखंड

में देवालय बंद, मदिरालय खुले, जल्द मंदिर नहीं खुले तो पंडित करेंगे आत्मदाह
इस एयरपोर्ट के निर्माण के लिए जनवरी 2019 में शिलान्यास हो चुका है. केंद्र सरकार ने इसके लिए एक सौ करोड़ रुपए का आवंटन भी दिया है. इसके बावजूद अब तक यह एयरपोर्ट शुरू नहीं किया जा सका. सांसद ने मंत्री को बताया किया कि यह एयरपोर्ट क्षेत्र के लिए वरदान होगा.उन्होंने कहा कि  सांसद ने मंत्री को बताया कि यहां पर भूमि अधिग्रहण की कोई समस्या नहीं है. मंत्री ने सांसद को आश्वस्त किया कि इस एयरपोर्ट को चालू करने की दिशा में जरूरी पहल करेंगे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp