Search

जमशेदपुर: पश्चिम कीताडीह की उपमुखिया बनी पुष्पा देवी

Jamshedpur (Ashok kumar) : पश्चिम कीताडीह पंचायत में वार्ड सदस्य का चुनाव जीतने के बाद उपमुखिया के लिये सोमवार को पंचायत भवन में ही चुनाव कराया गया. चुनाव में मुख्य रूप से अंचल के सीओ और प्रखंड के बीडीओ भी मौजूद थे. चुनाव में एलबीएसएम कॉलेज रोड की रहने वाली पुष्पा देवी 2 वोट से जीत गयी है. इसके बाद उसे उपमुखिया का प्रमाण-पत्र दिया गया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-11th-class-girl-kidnapped-from-jusco-school-in-bistupur/">जमशेदपुर:

बिष्टुपुर जुस्को स्कूल से छात्रा का अपहरण, इसी स्कूल के छात्र पर लगा आरोप

मंजू देवी को नहीं मिला समर्थन

पश्चिम कीताडीह पंचायत में तीन  उम्मीदवार उपमुखिया के लिये खड़े थे, लेकिन इसमें से मंजू देवी को किसी का भी समर्थन नहीं मिला. 10 वार्ड सदस्यों में तीन प्रत्याशी के रूप में खड़े थे. इसमें से पुष्पा देवी को 5 वोट और राजकुमारी को 2 वोट मिला. पुष्पा देवी ने जीत के बाद कहा कि अब वह अपने पंचायत की समस्याओं को जोरदार तरीके से उठाकर योजनाओं को धरातल पर लाने का काम करेगी. जरूरत पड़ी तो डीसी के दरबार पर भी जाने से संकोच नहीं करेंगे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-police-stationed-everywhere-in-view-of-the-bandh/">जमशेदपुर:

बंद के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp