: आपूर्ति विभाग का अर्धनिर्मित गोदाम झाड़ियों में तब्दील
बंगाल से भी बुलाई गई है स्पेशल टीम
[caption id="attachment_439309" align="aligncenter" width="350"]alt="" width="350" height="250" /> डीएफओ ममता प्रियदर्शी का फोटो.[/caption] डीएफओ ममता प्रियदर्शी ने बताया कि बंगाल से भी एक स्पेशल टीम को बुलाया गया है. यह टीम बांकुड़ा से आ रही है. यह टीम जल्द ही गुड़ाबांधा पहुंच जाएगी. डीएफओ ने लोगों से अपील की है कि लोग किसी भी परिस्थिति में हाथियों से दूर रहें. जहां तक फसल नुकसान होने की बात है तो वन विभाग इसके लिए मुआवजा राशि का आकलन कर किसानों को देगी. डीएफओ ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में अब तक छप्पन लाख रुपये का मुआवजा किसानों को दिया गया है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि पहले अपनी जान की रक्षा करें. हाथियों के साथ छेड़छाड़ ना करें. क्योंकि विभाग की टीम हाथियों को उनके क्षेत्र में भेजने के काम में जुटी हुई है. इसे भी पढ़ें :सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-food-safety-department-remembers-adulterants-only-on-festivals/">सरायकेला
: खाद्य सुरक्षा विभाग को त्योहारों पर ही याद आते हैं मिलावटखोर [wpse_comments_template] --

Leave a Comment