Search

जमशेदपुर : इंटरनेशनल डांस एकेडमी में राधे-कृष्ण डांस महोत्सव का हुआ आयोजन

Jamshedpur (Sunil Pandey) : रविवार को मानगो डिमना रोड न्यू सुमन होटल के निकट स्थित इंटरनेशनल डांस एकेडमी में राधे-कृष्ण डांस महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें पांच वर्ष से लेकर 16 वर्ष तक के नन्हे बच्चों ने राधा-कृष्ण की वेशभूषा धारण कर मनोरंजक नृत्य प्रस्तुत किया. महोत्सव में निर्णायक की भूमिका में युवा रंगकर्मी प्रेम दिक्षित व गीता कुमारी ने मनमोहक प्रस्तुतियों का मूल्यांकन किया. महोत्सव में नन्हे नन्हे प्रतिभागियों के बीच मंच संचालक के रूप में इंटरनेशनल डांस एकेडमी के डांस प्रशिक्षक सूरज ने नटखट अंदाज से किया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/amshedpur-rajkumar-singh-delivered-food-grains-door-to-door-in-flood-affected-kadma-and-shastrinagar/">जमशेदपुर

: बाढ़ प्रभावित कदमा एवं शास्त्रीनगर में राजकुमार सिंह ने घर-घर पहुंचाया खाद्यान्न

100 से अधिक बच्चों ने लिया हिस्सा

महोत्सव में सीनियर ग्रुप में अध्ययन, खुशबू, तनुश्री वहीं जुनियर ग्रुप में माही, आदित्य एवं वेदनशी को निर्णायकों तथा इंटरनेशनल डांस एकेडमी के संचालक सुरज कुमार ने द्वारा संयुक्त रूप से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. जबकि नन्हें-मुन्ने छोटो बच्चों को चॉकलेट प्रदान किया गया.राधेकृष्ण डांस महोत्सव में इंटरनेशनल डांस एकेडमी के अलावे मानगो के विभिन्न हिस्सों से लगभग 100 अधिक नन्हे नन्हे बच्चों ने हिस्सा लिया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-social-organization-arpan-helped-flood-victims/">जमशेदपुर

: सामाजिक संस्था अर्पण ने बाढ़ पीड़ितों की मदद की
  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp